Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Rishi Kapoor Dies: बॉलीवुड सुपरस्टार ऋषि कपूर का 67 साल की उम्र में निधन, शोक में फिल्म जगत

Rishi Kapoor Dies: बॉलीवुड सुपरस्टार ऋषि कपूर का 67 साल की उम्र में निधन, शोक में फिल्म जगत

Rishi Kapoor Dies: सुपरस्टार ऋषि कपूर का 67 साल की उम्र में निधन हो गया. गुरुवार सुबह अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. तबियत बिगड़ने पर कल ही उन्हें ईलाज के लिए भर्ती कराया गया था.

Rishi Kapoor Dies
inkhbar News
  • Last Updated: April 30, 2020 10:26:59 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सुपरस्टार ऋषि कपूर का 67 साल की उम्र में निधन हो गया. गुरुवार सुबह अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. तबियत बिगड़ने पर कल ही उन्हें ईलाज के लिए भर्ती कराया गया था. पिछले करीब 2 साल से सुपरस्टार रणबीर कपूर के पिता ऋषि कपूर का कैंसर का इलाज चल रहा था. अभिनेता इरफान खान के बाद अचानक ऋषि कपूर के निधन पर पूरे फिल्म जगत समेत देश शोक में है.

ऋषि कपूर के निधन की जानकारी एक तरह से सबसे पहले सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने ट्वीट के जरिए दी. उन्होंने ट्वीट में कहा कि ऋषि कपूर हमेशा के लिए दुनिया को छोड़कर चले गए.

ऋषि कपूर के परिवार ने संदेश जारी किया. उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह 8.45 पर ऋषि कपूर का निधन हुआ. पिछले 2 साल से वे कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे. कल तबियत खराब होने पर उन्हें असप्ताल में भर्ती कराया गया जहां आखिरी समय और सांस तक भी वे जिंदादिलों की तरह रहे, डॉक्टर्स की टीम का मनोरंजन करते रहे.

Irrfan Khan Death Social Media Reaction: कैंसर से जिदंगी की जंग हार गए बॉलीवुड एक्टर इरफान खान, सोशल मीडिया पर लोग बोले- आप जैसा कोई दूसरा नहीं आएगा

Irrfan Khan died: बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का 53 में निधन, मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में अंतिम सांस ली

Tags