Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी हमले से पूरा देश दहल गया है। 26 निर्दोष लोगों का शव उनके परिजन को सौंप दिया गया है। आज सभी का अंतिम संस्कार किया जा रहा। इन सबके बीच विवादित बयान देने वाले रोबर्ट वाड्रा ने सफाई देनी शुरू कर दी है। रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया है।
पहलगाम हमले पर अपने बयान को लेकर चारों तरफ से आलोचना झेल रहे रॉबर्ड वाड्रा ने सफाई देते हुए कहा है कि मेरी बातों का गलत मतलब निकाला गया है। वाड्रा ने कहा कि ये बिल्कुल गलत है। मुझे बेहद अफ़सोस है कि यह आतंकी हमला हुआ है। मैं खुद पहले पहलगाम जाने वाला था। मुझे मालूम है कि जो लोग छुट्टी पर गए थे, उनके परिवार पर अभी क्या बीत रही होगी। मैं जो सहायता दे सकता हूँ सबको दूंगा। हमें एक जुट होना है। अपनी फ़ौज के साथ खड़ा होना है। मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया है।
आपको बता दें कि राबर्ट वाड्रा ने बुधवार को कहा था कि आतंकवादियों ने हिन्दुओं को इसलिए मारा क्योंकि उन्हें लगता है कि भारत में मुस्लिमों को दबाया जा रहा है। मुस्लिम सुरक्षित रहेंगे तो इस तरह की हरकतें नहीं होगी। उनके बयान से पीड़िता परिवार में नाराजगी देखी गई। हमले में अपनों को खोने वाले परिवार ने कहा कि यह हमला हिंदुत्व पर हुआ है। देश कांग्रेस का असली चरित्र पहले से जानता है। उनकी राजनीति तो हमेशा हिन्दुओं के खिलाफ रही है।