Robert Vadra Money Laundering Case: अग्रिम याचिका पर बोले रॉबर्ट वाड्रा- राजनीतिक साजिश के चलते मुझे फंसाया जा रहा है
Robert Vadra Money Laundering Case: अग्रिम याचिका पर बोले रॉबर्ट वाड्रा- राजनीतिक साजिश के चलते मुझे फंसाया जा रहा है
Robert Vadra Money Laundering Case: रॉबर्ट वाड्रा ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है. ये याचिका उन्होंने मनी लॉन्ड्रिंग केस में की है. अग्रिम याचिका पर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, 'राजनीतिक साजिश के चलते मुझे फंसाया जा रहा है.' उन्होंने कहा कि उनपर झूठे केस किए गए हैं.
नई दिल्ली. रॉबर्ट वाड्रा ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में अपनी अग्रिम जमानत याचिका दायर की है. ये याचिका पटियाला हाउस कोर्ट की विशेष अदालत में दायर की गई है. आज इस याचिका पर कोर्ट सुनवाई कर सकता है. रॉबर्ट वाड्रा ने इस बारे में कहा कि उनपर गलत आरोप लगाए गए हैं. उन्होंने कहा, ‘मुझे निशाना बनाया जा रहा है और मुझ पर झूठे मुकदमे चल रहे हैं. ये राजनीतिक प्रतिशोध के कारण किया जा रहा है. मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं और इसकी इज्जत करता हूं.’
रॉबर्ट वाड्रा ने ये याचिका उनपर मनी लांड्रिंग मामले में दर्ज केस के खिलाफ की है. बता दें कि 11 जनवरी को रॉबर्ट वाड्रा के करीबी सहयोगी मनोज अरोड़ा को अदालत ने गिरफ्तारी से अंतरिम राहत दी थी. इसी के ध्यान में रखते हुए रॉबर्ट ने भी अपने लिए अंतरिम जमानत की मांग की है.
वहीं मनोज अरोड़ा ने भी कहा था कि विदेश में संपत्तियों की खरीद से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में ईडी उनपर दबाव बना रही है कि रॉबर्ट वाड्रा को गलत तरीके से फंसाया जाए. मनोज अरोड़ा का कहना है कि उनकी पत्नी से जांच एजेंसी ने पूछताछ की और उन्हें धमकाया कि वाड्रा को फंसाए नहीं तो उनके पति और परिवार का भविष्य खराब कर देंगे.
ईडी ने कहा था कि मनोज अरोड़ा ने रॉबर्ट वाड्रा को प्रोपर्टी खरीदने में मदद की थी और उन्हें रॉबर्ट वाड्रा की विदेशी संपत्ति के बारे में पहले से पता था और रॉबर्ट वाड्रा को फंड मुहैया कराने में उनके सहायक थे.