Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Robert Vadra Poster Ghaziabad: गाजियाबाद करे पुकार, रॉबर्ट वाड्रा अबकी बार, कांग्रेस ने कौशांबी मेट्रो स्टेशन के पास लगाए पोस्टर

Robert Vadra Poster Ghaziabad: गाजियाबाद करे पुकार, रॉबर्ट वाड्रा अबकी बार, कांग्रेस ने कौशांबी मेट्रो स्टेशन के पास लगाए पोस्टर

Robert Vadra Poster Ghaziabad: कांग्रेस चीफ राहुल गांधी के जीजा रॉबर्ट वाड्रा के पोस्टर गाजियाबाद कांग्रेस यूथ ने कौशांबी मेट्रो स्टेशन के पास लगाए हैं. इस पोस्टर में लिखा है, गाजियाबाद करे पुकार, रॉबर्ट वाड्रा अबकी बार.

Robert vadra money laundering case
inkhbar News
  • Last Updated: March 9, 2019 11:14:22 IST

लखनऊ. यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के दामाद और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा की राजनीति में आने खबरें जोरों पर हैं. गाजियाबाद स्थित कौशांबी मेट्रो स्टेशन के पास एक पोस्टर लगा है, जिसमें रॉबर्ट वाड्रा को राजनीति में लाने की मांग की गई है. यह पोस्टर गाजियाबाद यूथ कांग्रेस की ओर से लगाया गया है. पोस्टर में लिखा है, गाजियाबाद करे पुकार, रॉबर्ट वाड्रा अबकी बार.

पिछले महीने वाड्रा ने खुद संकेत दिए थे कि वह राजनीति में उतर सकते हैं. उन्होंने कहा था, वर्षों में हासिल गए अनुभव और सीख का बेहतर इस्तेमाल किया जाना चाहिए. उन्होंने एक पोस्ट में कहा था, एक दशक से ज्यादा वक्त से कई सरकारों ने देश के असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए मेरे नाम का इस्तेमाल कर मेरी छवि को खराब करने की कोशिश की.

उन्होंने लिखा, जनता अब सच्चाई जान गई है और उसे पता चल गया है कि इन आरोपों में कोई दम नहीं है. यही कारण है कि लोग उनके पास आकर सम्मान जता रहे हैं और बेहतर भविष्य की कामना कर रहे हैं. वाड्रा ने कहा था, उन्होंने खुद को कभी कानून से ऊपर नहीं माना और दिल्ली और जयपुर में ईडी के समक्ष हाजिर रहना, घंटों पूछताछ के दौरान हर नियम को माना. वाड्रा ने कहा था, इन सभी सालों के अनुभव और सीख को बेकार नहीं किया जा सकता. लिहाजा इसका इस्तेमाल किया जाना चाहिए. मुझ पर लगे सभी आरोपों के खत्म होने पर लोगों की सेवा करने में मुझे बड़ी भूमिका निभानी चाहिए.

Nirav Modi in London: हुलिया बदलकर लंदन में बेखौफ घूमता दिखा 13 हजार करोड़ के पीएनबी घोटाले का आरोपी नीरव मोदी, सवालों से काटी कन्नी

Army Man Kidnapped in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के बडगाम में आतंकियों की कैद से छूटा सेना का जवान, किया था अपहरण

Tags