Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Rojgar Mela 2023: पीएम मोदी ने 51 हजार नियुक्ति पत्र बांटे, कहा- ‘नौकरी पाना अब आसान’

Rojgar Mela 2023: पीएम मोदी ने 51 हजार नियुक्ति पत्र बांटे, कहा- ‘नौकरी पाना अब आसान’

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में शनिवार को राष्ट्रीय रोजगार मेला के तहत 51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि अब नौकरी पाना आसान हो गया है। उन्होंने कहा कि रोजगार मेले की यात्रा इस महीने महत्वपूर्ण पड़ाव पर पहुंची है। पीएम मोदी ने कहा कि पिछले […]

PM Narendra Modi
inkhbar News
  • Last Updated: October 28, 2023 14:17:56 IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में शनिवार को राष्ट्रीय रोजगार मेला के तहत 51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि अब नौकरी पाना आसान हो गया है। उन्होंने कहा कि रोजगार मेले की यात्रा इस महीने महत्वपूर्ण पड़ाव पर पहुंची है। पीएम मोदी ने कहा कि पिछले साल अक्टूबर में हमने इस मेले की शुरुआत की थी। तबसे लगातार भाजपा शासित राज्य रोजगार मेले का आयोजन कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि आज भी 50 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है। दिवाली में अभी कुछ समय बाकी है, लेकिन नियुक्ति पत्र पाने वाले 50 हजार युवाओं के परिवार के लिए यह अवसर दिवाली से जरा भी कम नहीं है।

हर सेक्टर में रोजगार के नए अवसर तैयार हो रहे

पीएम मोदी ने कहा कि देश के अलग अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आयोजित होने वाले रोजगार मेले युवाओं के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखकर मिशन मोड में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हम न केवल रोजगार दे रहे हैं, बल्कि पूरे सिस्टम को पारदर्शी भी बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत जिस दिशा में आगे बढ़ रहा है और जिस तेजी से आगे बढ़ रहा है। उससे हर सेक्टर में रोजगार के नए अवसर बन रहे हैं।

धोरडो को लेकर क्या बोले पीएम मोदी?

पीएम ने कहा कि गुजरात के कच्छ जिले में पाकिस्तान की सीमा पर स्थित गांव धोरडो को UN ने Best Tourism Village के तौर पर सम्मानित किया है। पीएम ने कहा कि पहले कर्नाटक के Hoysala मंदिरों और पश्चिम बंगाल के शांति निकेतन को वर्ल्ड हेरिटेज साइट की पहचान मिली। उन्होंने आगे कहा कि आप कल्पना कर सकते हैं कि इससे यहां पर्यटन की संभावना और अर्थव्यवस्था के विस्तार की उम्मीद कितनी बढ़ गई है। पीएम ने कहा कि युवा शक्ति जितनी मजबूत होगी, देश उतना ही विकास करेगा। पीएम ने कह कि आज skilling और education के नए अवसरों का लाभ उठाने के लिए भारत अपने युवाओं को तैयार कर रहा है।