नई दिल्ली. RRB JE Recruitment 2018: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने जेई के पदों पर भर्तियों के लिए रिवाइज्ड वैकेंसी जारी कर दी है. संबंधित जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं. हालांकि ये भर्तियां सिर्फ कोलकाता rrbkolkata.gov.in जोन के लिए की जाएंगी. भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड कोलकाता की ऑफिशियल वेबसाइट की मानें तो विभाग ने पूरानी भर्ती में 74 नए पदों को बढ़ा दिया है. भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड जेई परीक्षा का रिजल्ट विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द जारी करेगा. आरआरबी जेई रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. हालांकि भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से रिजल्ट जारी करने को लेकर कोई निर्धारित तिथि नहीं घोषित की गई है.
भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से अब जेई के कुल 13,561 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी. आरआरबी जेई फर्स्ट सीबीटी की परीक्षा 22 मई से 29 मई तक देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए थे. आरआरबी जेई के पदों पर अभ्यर्थियों का चयन सीबीटी-1, सीबीटी-2 और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद किया जाएगा. संबंधित जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.
आरआरबी जेई भर्तियों की रिवाइज्ड डिटेल्स देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-
आरआरबी जेई 2019 रिजल्ट कैसे करें चेक : RRB JE Result 2019 How to Check