Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ‘RRR’ एक्टर Ray Stevenson का 58 वर्ष की उम्र में निधन, मार्वल फिल्मों में भी कर चुके है काम

‘RRR’ एक्टर Ray Stevenson का 58 वर्ष की उम्र में निधन, मार्वल फिल्मों में भी कर चुके है काम

मुंबई: ऑस्कर-विनिंग मूवी ‘RRR’ के एक्टर रे स्टीवेन्सन का रविवार (21 मई) को 58 साल की उम्र में इटली में निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उनके प्रतिनिधि ने इंडिपेंडेंट टैलेंट में इस दुखद खबर की पुष्टि की है। वहीं एक्टर की मौत किस वजह से हुई, अभी इसका पता नहीं चल पाया […]

Ray Stevenson Death
inkhbar News
  • Last Updated: May 23, 2023 08:08:25 IST

मुंबई: ऑस्कर-विनिंग मूवी ‘RRR’ के एक्टर रे स्टीवेन्सन का रविवार (21 मई) को 58 साल की उम्र में इटली में निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उनके प्रतिनिधि ने इंडिपेंडेंट टैलेंट में इस दुखद खबर की पुष्टि की है। वहीं एक्टर की मौत किस वजह से हुई, अभी इसका पता नहीं चल पाया है।

टीम RRR ने कहीं ये बात

एक्टर रे स्टीवेन्सन के निधन की खबर के बाद टीम RRR ने सोशल मीडिया पर लिखा कि हम सभी के लिए हैरान कर देने वाली खबर है!.. रेस्ट इन पीस, रे स्टीवेन्सन। साथ ही इस ट्वीट में कहा कि आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे, सर स्कॉट।

मार्वल फिल्मों में भी कर चुके है काम

दरअसल रे स्टीवेन्सन ने एसएस राजामौली की पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म ‘RRR’ में निगेटिव रोल प्ले किया और उनकी परफॉर्मेंस पर बड़े पैमाने पर खूब रिएक्शन मिला। इस फिल्म में एक्टर राम चरण और जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिका में थे। इतना ही नहीं फिल्म में आलिया भट्ट और अजय देवगन का कैमियो रोल था। बता दें कि इस साल फिल्म के पॉपुलर गाने ‘नाटू नाटू’ को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग की कैटेगरी में ऑस्कर पुरस्कार भी मिला था।