Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • RSS ने पश्चिम बंगाल में… ममता बनर्जी का बड़ा दावा, भड़की बीजेपी

RSS ने पश्चिम बंगाल में… ममता बनर्जी का बड़ा दावा, भड़की बीजेपी

ममता बनर्जी ने कहा कि विपक्ष का आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस वक्फ हिंसा में शामिल है। हमारे नेता हिंसा में शामिल होते तो उनके घरों पर हमला नहीं होता। ममता ने आरोप लगाया कि भाजपा के कुछ नेता और भाजपा सरकार कुछ मीडिया संस्थानों को पैसे देकर वीडियो डलवा रही है जिससे कि बंगाल को बदनाम किया जा सके। 

Mamata Banerjee
inkhbar News
  • Last Updated: April 20, 2025 16:23:59 IST

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर राष्ट्रीय स्वयं सेवक (RSS) और भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि RSS और बीजेपी के लोगों ने मिलकर हिंसा को बढ़ावा दिया है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक फायदे के लिए ये लोग हमारे देश को जलाने की कोशिश कर रहे हैं।

ममता बनर्जी ने और क्या-क्या कहा

ममता ने कहा कि विपक्ष का आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस वक्फ हिंसा में शामिल है। हमारे नेता हिंसा में शामिल होते तो उनके घरों पर हमला नहीं होता। ममता ने आरोप लगाया है कि भाजपा के कुछ नेता और भाजपा सरकार कुछ मीडिया संस्थानों को पैसे देकर वीडियो डलवा रही है जिससे कि बंगाल को बदनाम किया जा सके।

ममता सरकार ने मुर्शिदाबाद हिंसा में मारे गए लोगों को 10-10 लाख रुपए देने की घोषणा के साथ ही राज्य के मुख्य सचिव को BSF की भूमिका की जांच शुरू करने को कहा है।

बाग्लादेश के 2 संगठन हिंसा में शामिल

बीते दिनों हुए मुर्शिदाबाद हिंसा में बांग्लादेशी कनेक्शन भी सामने आया। एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक बांग्लादेश के दो कट्टरपंथी संगठनों जमात-उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (JMB) और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT) ने इसे अंजाम दिया। हिंसा में पिता-पुत्र की हत्या मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

एक आरोपी बीरभूम और दूसरा बांग्लादेश बॉर्डर से पकड़ा गया है। इनके नाम कालू नदाब और दिलदार नदाब हैं। मुर्शिदाबाद हिंसा में 3 लोगों की मौत हुई, जबकि 15 पुलिसकर्मी घायल हैं। अब तक 300 से ज्यादा लोग गिरफ्तार किए गए हैं। हिंसाग्रस्त इलाकों में केंद्रीय सुरक्षा बल के 1600 जवान तैनात हैं।

यह भी पढ़ें-

महाराष्ट्र की सियासत में भूचाल आ जाएगा… राज-उद्धव के साथ आने की खबरों पर सर्वे में बोले लोग