Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • RSS नेता इंद्रेश कुमार बोले- ‘भारत को मिलना चाहिए POK और कैलाश मानसरोवर’

RSS नेता इंद्रेश कुमार बोले- ‘भारत को मिलना चाहिए POK और कैलाश मानसरोवर’

जम्मू-कश्मीर: जम्मू। राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के नेता इंद्रेश कुमार आज जम्मु पहुंचे। जहां पर उन्होंने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की। इसके साथ ही इंद्रेश ने एक प्रेस वार्ता की। जिसमें उन्होंने कहा कि पीओके और मानसरोव भारत को मिलना चाहिए। आम जनता से की ये अपील आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार ने […]

Indresh Kumar
inkhbar News
  • Last Updated: November 5, 2022 15:54:16 IST

जम्मू-कश्मीर:

जम्मू। राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के नेता इंद्रेश कुमार आज जम्मु पहुंचे। जहां पर उन्होंने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की। इसके साथ ही इंद्रेश ने एक प्रेस वार्ता की। जिसमें उन्होंने कहा कि पीओके और मानसरोव भारत को मिलना चाहिए।

आम जनता से की ये अपील

आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार ने जम्मू में लोगों से एक अपील की। उन्होंने कहा कि आम जनता रोजाना यह प्रार्थना करे कि पीओके और कैलाश मानसरोवर भारत को मिलना चाहिए। इंद्रेश ने आगे कहा कि पिछले 75 सालों में पाकिस्तान में एक भी सप्ताह ऐसा नहीं गुजरा जिसमें वहां पर शांति रही हो।

घाटी के नेताओं पर भड़के

इंद्रेश कुमार ने अपनी प्रेस वार्ता में कश्मीरी पंडितों का भी मामला उठाया। उन्होंने घाटी के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि वो कभी भी कश्मीरी पंडितों के घाटी में पुनर्वास पर कोई बयान नहीं देते हैं। कश्मीर में हो रही टारगेट किलिंग पर घाटी के नेता कोई बयान नहीं देते हैं।

पाक में हिंदुओं पर जुल्म जारी

आरएसएस नेता ने आगे कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर लगातार जुल्म हो रहा है। यह अत्याचार सिर्फ हिंदुओं पर ही नहीं बल्कि सिखों और दूसरे धर्मों के लोगों पर भी हमला किया जा रहा है। इंद्रेश कुमार ने कहा कि इस्लाम के माइनॉरिटी ग्रुप्स पर भी पाकिस्तान में हमला किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव