Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • RSS Vijaya Dashmi Utsav: ‘भड़क कर नहीं…’ RSS प्रमुख भागवत ने बताया लोकसभा चुनाव में किसे दें वोट

RSS Vijaya Dashmi Utsav: ‘भड़क कर नहीं…’ RSS प्रमुख भागवत ने बताया लोकसभा चुनाव में किसे दें वोट

नागपुर/मुंबई: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने आज विजयादशमी उत्सव के दौरान नागपुर में शस्त्र पूजन किया. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ ही महीनों के बाद 2024 का लोकसभा चुनाव होना है. आप सभी को बहुत सोच समझकर चुनाव में अपना वोट देना चाहिए. संघ प्रमुख […]

(RSS प्रमुख मोहन भागवत)
inkhbar News
  • Last Updated: October 24, 2023 15:09:05 IST

नागपुर/मुंबई: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने आज विजयादशमी उत्सव के दौरान नागपुर में शस्त्र पूजन किया. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ ही महीनों के बाद 2024 का लोकसभा चुनाव होना है. आप सभी को बहुत सोच समझकर चुनाव में अपना वोट देना चाहिए.

संघ प्रमुख ने क्या कहा?

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि आने वाले साल में लोकसभा का चुनाव है, काफी चुनावी दांव पेंच चलेंगे, लोगों की भावनाएं भड़काई जाएंगी, आप सभी को इनसे बचकर मतदान करना होगा. मतदान हर नागरिक का कर्तव्य है और इसे अवश्य करना चाहिए. नेताओं के उकसावे में आकर और भड़क कर मतदान नहीं करना चाहिए. भागवत ने आगे कहा कि देश की एकता, अखंडता, अस्मिता और विकास के मुद्दे को ध्यान में रखकर ही मतदान करें.

हम सबके पूर्वज एक हैं

मोहन भागवत ने आगे कहा कि विदेशी आक्रांताओं की वजह से कुछ और लोग भी यहां आ गए. अब यहां आ गए तो कोई बात नहीं, हम सभी को खुद में समाने वाले लोग हैं. हम सबके पूर्वज एक ही हैं. तुम मुझे ये दो फिर मैं तुम्हें वो दूंगा ये सौदा अब कितने दिनों तक चलेगा. ये ज्यादा दिनों तक चलने वाला नहीं है. हमारे समाज में एकता का वातावरण है, लेकिन कुछ लोग इसे तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं.

संसाधनों पर सबका अधिकार

भागवत ने विजयादशमी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आगे कहा कि देश के मर्यादित संसाधनों पर हम सभी का अधिकार है. सबको जल्दबाजी है. हमें अलग किया जा रहा है, ये विक्टिमहुड वाली मानसिकता है. एक दूसरे प्रति हमारे बीच जो अविश्वास है उसे खत्म होना चाहिए. समाज को बांटना अब राजनीति की रीति बन गई है. प्रजातंत्र में सब समान होते हैं.

यह भी पढ़ें-

RSS Foundation Day: ‘कट्टरपंथ से पैदा होता है उन्माद’, विजयदशमी पर बोले संघ प्रमुख मोहन भागवत