Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • RT-PCR False Negative Reports: आरटी-पीसीआर से बचकर निकल रहा कोरोना संक्रमण, संक्रमित निकल रहे निगेटिव, बेंगलुरु में कई मामले आए सामने

RT-PCR False Negative Reports: आरटी-पीसीआर से बचकर निकल रहा कोरोना संक्रमण, संक्रमित निकल रहे निगेटिव, बेंगलुरु में कई मामले आए सामने

RT-PCR False Negative Reports: देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। कुछ विशेषज्ञ इसे राहत की खबर बता रहे हैं तो कुछ का मानना है कि भारत में कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है।

Corona Update
inkhbar News
  • Last Updated: July 15, 2021 19:24:52 IST

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। कुछ विशेषज्ञ इसे राहत की खबर बता रहे हैं तो कुछ का मानना है कि भारत में कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है।

ऐसी खबर सामने आई है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। बेंगलुरु में ऐसे कई मामले देखे गए हैं जहां व्यक्ति के संक्रमित होने के बावजूद उसकी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव दी गई है। बेंगलुरु में अब तक इस तरह के आठ मामले सामने आ चुके हैं। इन सभी आठ मरीजों को कोविड-19 के लक्षण थे और उनकी हालत अस्पताल में भर्ती किए जाने वाली थी। इन लोगों का सीटी स्कैन किए जाने के बाद उनमें संक्रमण की पुष्टि हुई। वहीं इसमें से दो मरीजों की मौत भी हो गई।

कर्नाटक की कोविड-19 टास्क फोर्स के सदस्य डॉ. सीएन मंजूनाथ ने इस सिलसिले में हुई बातचीत में टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि ये एक समूह में आए मामलों में से हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग भी आरटी-पीसीआर टेस्ट में नेगेटिव पाए जाते हैं लेकिन उनमें रोगसूचक लक्षण होते हैं उन्हें सीटी स्कैन रिपोर्ट के बाद कोविड मरीजों की तरह की ट्रीट किया जाता है। राज्य में ऐसे 5-8 फीसदी मामले हैं। कभी कभी फिर से आरटी-पीसीआर टेस्ट करने से भी फायदा हो सकता है।

डॉक्टर्स का मानना है कि गलत आरटी-पीसीआर रिपोर्ट मरीजों को गुमराह कर सकती है क्योंकि वह कोविड-19 संक्रमण का पता लगाने के लिए इस पर काफी भरोसा करते हैं।

Ban on MasterCard: मास्टरकार्ड पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाया बैन, जानिए आपके एटीएम और क्रेडिट कार्ड का क्या होगा?

Patanjali 5 Years Tax Exemption: बाबा रामदेव की पतंजलि को दान देने पर मिलेगी टैक्स में छूट, अगले 5 साल तक राहत, विवाद शुरू

Tags