Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Russia-Ukraine crisis: रूस ने यूक्रेन सीमा से सैनिकों की वापसी का किया ऐलान

Russia-Ukraine crisis: रूस ने यूक्रेन सीमा से सैनिकों की वापसी का किया ऐलान

Russia-Ukraine crisis नई दिल्ली.  Russia-Ukraine crisis रूस और यूक्रेन के बीच जारी विवाद के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. रूस ने क्रीमिया में सैन्य अभ्यास (Crimea Military Drills) समाप्त करने की बात कही है साथ ही अपने सेनिको को वापस लौटने को कहा है. ख़बरों के मुताबिक रूस के रक्षा मंत्रालय ने रूस-यूक्रेन […]

Russia-Ukraine crisis
inkhbar News
  • Last Updated: February 16, 2022 13:08:59 IST

Russia-Ukraine crisis

नई दिल्ली.  Russia-Ukraine crisis रूस और यूक्रेन के बीच जारी विवाद के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. रूस ने क्रीमिया में सैन्य अभ्यास (Crimea Military Drills) समाप्त करने की बात कही है साथ ही अपने सेनिको को वापस लौटने को कहा है. ख़बरों के मुताबिक रूस के रक्षा मंत्रालय ने रूस-यूक्रेन की सिमा से अपने जुच सैनिको को वापस बुला लिया है, जो दर्शाता है कि दोनों के बीच जंग का विवाद नरमाने लगा है. हालांकि रूस के इन दावों पर यूक्रेन को अब भी यकीन नहीं है.

रूस के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘साउदर्न मिलिट्री डिस्ट्रिक्ट की यूनिट्स ने सामरिक अभ्यास को पूरा कर लिया है. अब वह अपने स्थायी तैनाती पॉइंट पर जा रही है. सेना के सभी टैंक, हथियार और गोला बारूद रेल के जरिए क्रीमिया से ले जाए जा रहे हैं.

 

रूस ने यूक्रेन में किया था साइबर अटैक?

इस बीच रूस ने यूक्रेन पर बिना सेना के एक ऐसा हमला बोला है, जिससे वहां मौजूद सभी की नींद उड़ गई है. दरअसल, यूक्रेन की महत्वपूर्ण सरकारी वेबसाइटस पर साइबर अटैक हुआ है. इससे यूक्रेन के लोगों में भय पैदा हो गया है. लोग इस बात से चिंतित है कि कही उनके बैंक अकाउंट से सारा पैसा चोरी ना हो जाएं। वहीँ सरकार ने इस मामलें पर सभी लोगों को आश्वस्त कराया है कि उनके पैसे सुरक्षित है और लेन-दिन कुछ देर बाद सुचारु रूप से कार्य करने लगेगा।

यह भी पढ़ें:

Fodder Scam: RJD को बड़ा झटका, चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा कोषागार मामले में लालू यादव दोषी करार