नई दिल्ली : रूस और यूक्रेन (Russia Ukraine War) के बीच चल रहे लड़ाई का आज आठवां दिन है। रुसी सेना ने डोनेत्सक क्षेत्र के होर्लिवका और यासिनुवाता के आवासीय क्षेत्रों को भी तबाह कर दिया है .
ब्रिटेन ने यू्क्रेन में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के हमले के खिलाफ ‘‘हरसंभव रूप से व्यापक गठबंधन’’ बनाने का प्रयास किया। जिसमें की भारत भी शामिल हो. ब्रिटिश के प्रधानमंत्री यूक्रेन के शहरों पर पुतिन के हमलों की ‘‘सार्वभौमिक निंदा’’ करने के लिए दुनियाभर के नेताओं से बातचीत कर रहे हैं.
उन्होंने कहा है कि,‘पुतिन जो कदम उठा रहे हैं, हम उसके खिलाफ जितना संभव हो रहा है उतना व्यापक गठबंधन बनाना चाहते हैं.’
यूक्रेन में फंसे सभी भारतीय नागरिकों को बाहर लाने का प्रयास किया जा रहा है. लगभग 220 भारतीय नागरिकों के साथ IAF की दूसरी फ्लाइट हिंडन एयरबेस पहुंच चुकी है.
केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा, जो विमान छात्रों को लेकर भारत वापस आया है वही विमान बाकी छात्रों को भी भारत लेकर आएगा। हर एक भारतीय छात्र को वतन में वापस लाना हमारा कर्तव्य है. मैं हर दल को दिन-रात काम करने के लिए दिल से बधाई देता हूं.
रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine Crisis) के बीच जारी लड़ाई का आज आंठवां दिन है.रूस और यूक्रेन के बीच तनाव और भी बढ़ता ही जा रहा है. 64 कि.मी. लंबा रूसी सैन्य काफिला कीव के बाहर कब्ज़ा जमा लिया हैं.
वहीं दूसरी तरफ दक्षिण-पूर्व से भी एक अन्य सैन्य काफिले की बढ़ने की खबर सामने आ रही है. यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को वापस भारत लाने के लिए गंगा ऑपरेशन चलाया जा रहा है।