Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • न्यूज़ीलैंड में S Jaishankar का बड़ा बयान- ‘रूस पर दबाव डालने से भारत से गुहार लगाई गई..’

न्यूज़ीलैंड में S Jaishankar का बड़ा बयान- ‘रूस पर दबाव डालने से भारत से गुहार लगाई गई..’

नई दिल्ली. रूस यूक्रेन की जंग को कई महीने हो गए हैं, लेकिन अब भी ये जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. मौजूदा हालत विस्फोटक बने हुए हैं, फ़िलहाल परमाणु हमलों की चर्चा भी तेज हो गई है. वहीं, इन्हीं सब अटकलों के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बड़ा खुलासा कर दिया […]

S Jaishankar
inkhbar News
  • Last Updated: October 6, 2022 21:41:27 IST

नई दिल्ली. रूस यूक्रेन की जंग को कई महीने हो गए हैं, लेकिन अब भी ये जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. मौजूदा हालत विस्फोटक बने हुए हैं, फ़िलहाल परमाणु हमलों की चर्चा भी तेज हो गई है. वहीं, इन्हीं सब अटकलों के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बड़ा खुलासा कर दिया है. उन्होंने बताया है कि किसी की विनती पर भारत की तरफ से रूस पर दबाव डाला गया था, उन्होंने बताया कि जब जापोरिज्ज्या परमाणु ऊर्जा संयंत्र की सुरक्षा को लेकर पूरी दुनिया को चिंता थी, तब भारत से रूस पर दबाव बनाने की अपील हुई थी.

भारत ने डाला था रूस पर दबाव..

बता दें, विदेश मंत्री एस जयशंकर इस समय न्यूज़ीलैंड दौरे पर गए हैं, इस दौरान जयशंकर ने कहा है कि जब मैं संयुक्त राष्ट्र के दौरे पर था, उस समय जापोरिज्ज्या परमाणु ऊर्जा संयंत्र की सुरक्षा को लेकर बहुत चिंता थी. असल में उसके करीब ही रूस-यूक्रेन का युद्ध जारी था, ऐसे में पूरी दुनिया ही चिंतित थी इसलिए उस समय भारत से अनुरोध किया गया था कि हम रूस पर दबाव डालें. हमने ऐसा किया भी, इसके अलावा कई दूसरे मुद्दों को लेकर भी कभी दूसरे देशों ने भारत से अपील की तो कभी खुद यूएन ने भी मंथन किया. हमसे जो कुछ भी हो पाएगा, हम दुनिया की शांति के लिए वो सब करने को तैयार हैं. यूक्रेन को लेकर दूसरे देशों के रुख पर भी विदेश मंत्री ने बयान दिया है.

रूस यूक्रेन जंग पर क्या कहा

इतना ही नहीं, रूस यूक्रेन युद्ध पर जयशंकर ने जोर देकर कहा कि सभी देशों के स्टैंड का सम्मान करना जरूरी है. ये समझने की जरूरत है कि कई दूसरे देशों को कोई ना कोई खतरा है, उनकी स्वयं ही अलग चिंताएं हैं, यूक्रेन में उनकी भी अलग इक्विटी है. इसके साथ ही जयशंकर ने ये भी साफ कर दिया कि भारत इस युद्ध पर पैनी नजर बनाए हुए है और अपनी तरफ भारत अमन की हर सम्भव कोशिश करेगा, भारत की ये कोशिश भारत के हित में तो होगी ही, दुनिया की बेहतरी को भी ध्यान में रखा जाएगा.’

 

महाराष्ट्र: एकनाथ शिंदे VS उद्धव ठाकरे! दशहरा रैली ने बता दिया असली शिवसेना किसकी?

Fire Break Out in Gandhi Nagar: गांधी नगर कपड़ा मार्केट में इमारत की दूसरी मंजिल से शव बरामद