Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Russia-Ukraine news: रूसी बिजनेसमैन ने राष्ट्रपति पुतिन के नाम की दी सुपारी? जाने क्या हैं इसकी सच्चाई

Russia-Ukraine news: रूसी बिजनेसमैन ने राष्ट्रपति पुतिन के नाम की दी सुपारी? जाने क्या हैं इसकी सच्चाई

Russia-Ukraine news नई दिल्ली, Russia-Ukraine news रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज आठवां दिन है, दोनों देशो के बीच जंग-ए-मौत का सिलसिला लगातार जारी है. इस बीच रूस से एक खबर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इसमें एक रूसी बिजनेसमैन ने यह दावा किया है कि यदि कोई भी व्यक्ति […]

Russia-Ukraine news
inkhbar News
  • Last Updated: March 3, 2022 11:52:26 IST

Russia-Ukraine news

नई दिल्ली, Russia-Ukraine news रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज आठवां दिन है, दोनों देशो के बीच जंग-ए-मौत का सिलसिला लगातार जारी है. इस बीच रूस से एक खबर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इसमें एक रूसी बिजनेसमैन ने यह दावा किया है कि यदि कोई भी व्यक्ति रूसी राष्ट्रपति पुतिन को गिरफ्तार करेगा तो वे उसे साढ़े सात करोड़ रुपए का इनाम देंगे. जानकरी के मुताबिक शख्स का नाम एलेक्स कोनानीखिन (Alex Konanykhin) है, जो पेशे से रूस के बिजनेसमैन है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें व्‍लादिमीर पुतिन का फोटो भी लगा हुआ था और उसमें लिखा था कि जिंदा या मुर्दा.

उन्होंने आगे लिखा- ‘ मैं वादा करता हूं कि जो भी अधिकारी अपनी संवैधानिक ड्यूटी का पालन करेगा और पुतिन को एक युद्ध अपराधी के तौर पर रूस और अंतरराष्‍ट्रीय कानून के अंतर्गत गिरफ्तार करेगा, मैं उसको $1,000,000 दूंगा’. इसके अलावा एलेक्स कोनानीखिन ने कहा कि पुतिन कोई राष्ट्रपति नहीं है, उन्होंने स्‍पेशल ऑपरेशन के तहत रूस के कई अपार्टमेंट, बिल्डिंग को उड़ा दिया. इसके बाद उन्‍होंने इलेक्‍शन नहीं करवाए, संविधान की धज्जियां उड़ाईं गईं. उन्‍होंने अपने विरोधियों की भी हत्या करवाई। रूस का नागरिक होने के नाते मेरा फर्ज है कि मैं इसके खिलाफ आवाज उठाऊं और यूक्रेन की मदद करूं.

बता दें इस खबर को कई डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थानों में बड़ी प्रमुख्ता के साथ दिखाया भी गया था. आइए जानते हैं क्या है इसके पीछे की सच्चाई

क्या है इसकी सच्चाई ?

Inkhabar

दरसल इस बात का खंडन करते हुए खुद एलेक्स कोनानीखिन (Alex Konanykhin) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि मैंने राष्ट्रपति पुतिन को गिरफ्तार करने के सन्दर्भ में कोई भी बात नहीं लिखी है, यह सब झूठ है. हलांकि उनके अकाउंट से पहले किए गए कुछ पोस्ट डिलीट भी किये गए है.

यह भी पढ़ें:

Russia-Ukraine war: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति का बड़ा बयान, ‘तीसरा विश्व युद्ध’ ही विकल्प..