नई दिल्ली : Russia Ukraine War कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया है. उनके ट्वीट वीडियो में कुछ भारतीय छात्र यूक्रेन में एक बंकर में छिपे दिखाई दे रहे हैं. राहुल गांधी बोले सरकार जल्दी रेस्क्यू करे।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर के यूक्रेन से भारतीय छात्रों के जल्द रेस्क्यू (rescue soon) की मोदी सरकार से अपील की है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि बंकरों में भारतीय छात्रों के दृश्य विचलित करने वाले हैं.
कई छात्र तो पूर्वी यूक्रेन में फंसे हुए हैं. राहुल गांधी ने यह भी कहा कि मैं छात्रों के चिंतित परिवार के के साथ हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं भारत सरकार से अपील करता हूं कि जल्द से जल्द छात्रों को निकालने की व्यवस्था करे.
आपको बता दें कि यूक्रेन से भारतीयों छात्रों को वतन वापसी शुरू हो चुकी है. शनिवार की सुबह एअर इंडिया की एक फ्लाइट मुंबई से रोमानिया के बुखारेस्ट शहर के लिए रवाना हो हुई है. इस फ्लाइट में 470 छात्रों को भारत वापस लाया जा रहा है.
इसी के बाद 1 फ्लाइट हंगरी से दिल्ली भी आएगी. वहीं दूसरी तरफ एअर इंडिया की 2 फ्लाइट रोमानिया से दिल्ली पहुंचना है. इससे पहले शुक्रवार को भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा था कि यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र को पोलैंड और हंगरी के रास्ते से वापस लाया जा रहा है.
पश्चिमी यूक्रेन के Lviv और Chernivtsi में विदेश मंत्रालय के कैंप सक्रिय हुए हैं. जिसमें 25 से 30 भारतीय छात्र वतन वापसी पर बहुत खुश दिख रहे थे. इस पूरे रेस्क्यू मिशन में एयर इंडिया की फ्लाइट एक मुख्य भूमिका निभा रहा है और उसकी वजह से ही हजारों भारतीयों की वतन वापसी हो रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, यूक्रेन में अभी भी 20 हजार के आस पास भारतीय छात्र फंसे हैं. जो वहां पर भारतीय छात्र पढ़ने गए थे. इसी दौरान कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जहां पर मेडिकल के कुछ छात्र बंकरों में छिपने को मजबूर हो गए हैं.
इस वजह से ही भारत सरकार की ओर से रेस्क्यू मिशन को तेज किया जा गया है. पीएम मोदी ने भी पुतिन से फोन पर बात की थी, जिसमें उन्होंने ने यही मुद्दा उठाया था।