Trump warns Putin: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हत्या की कोशिश के दावे के बाद रूस ने एक बार फिर से यूक्रेन पर दनादन मिसाइलें दागी है और इसके लिए 367 ड्रोन और मिसाइलों का इस्तेमाल किया है. यह अभी तक की सबसे बड़ी एयर स्ट्राइक मानी जा रही है. रूसी राष्ट्रपति पुतिन की इस कार्रवाई को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भड़क गये हैं और कहा कि पुतिन की इस कार्रवाई से मैं खुश नहीं हूं. लोग मारे जा रहे हैं. मैं उन्हें काफी दिनों से जानता हूं. हमारे अच्छे संबंध रहे हैं, लेकिन अब वे रॉकेट्स दाग रहे हैं. मुझे यह बिल्कुल भी पसंद नहीं है. वह क्रेजी आदमी है. यह ठीक नहीं है.”
न्यू जर्सी में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि ‘पुतिन बहुत सारे लोगों को मार रहे हैं. मुझे ये बिल्कुल पसंद नहीं.’ ट्रंप ने पुतिन और जेलेंस्की से पहले बात की थी और 30 दिन के सीजफायर का प्रस्ताव रखा. हालांकि, रूस ने इस पर सकारात्मक जवाब नहीं दिया. रूस के इस हमले के बाद यूरोपियन देशों ने जबरदस्त प्रतिक्रिया दी है. यूके के विदेश मंत्री डेविड लैमी और यूरोपीय यूनियन की राजदूत कटारिना मथेर्नोवा ने रूस के हमलों की निंदा की और तत्काल सीजफायर की मांग की.
25 मई की रात रूस ने यूक्रेन पर 367 ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया, यह तीन वर्षों से चल रहे युद्ध का सबसे बड़ा हवाई हमला माना जा रहा है. रूस ने यूक्रेन के कई शहरों में तबाही मचाई, जिसमें 12 लोग मारे गए. जिनमें झ्यटोम्यर इलाके में एक ही परिवार के तीन बच्चे भी शामिल हैं. 79 लोग घायल बताये जा रहे हैं. पूरे यूक्रेन में इसको लेकर दहशत है. यूक्रेन की माने तो उसकी वायुसेना ने रूस की 45 क्रूज मिसाइलों को मार गिराया है और 266 ड्रोन को नेस्तनाबूद कर दिया. 22 जगहों पर सीधे हमले हुए. कीव, खार्किव, ओडेसा, मायकोलाइव जैसे कई शहरों में रिहायशी इमारतें और बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा. कीव में एक स्टूडेंट हॉस्टल में आग लग गई, जबकि मायकोलाइव में एक ड्रोन हमले में पांच मंजिला इमारत तबाह हो गई.
ट्रंप ने न सिर्फ रूसी राष्ट्रपति पुतिन को खरी खोटी नहीं सुनाई बल्कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को भी आड़े हाथों लिया. सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा, जेलेंस्की का बातचीत का जो तरीका है, वह देश का भला नहीं कर सकता. उनके मुंह से निकली हर बात दिक्कत बढ़ा रही है. मुझे यह ठीक नहीं लगता. इसे रोकना चाहिए.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने इसे रूस की ‘आतंकी कार्रवाई’ बताया और अमेरिका समेत दुनिया से रूस पर और सख्त प्रतिबंध लगाने की मांग की. उन्होंने टेलीग्राम पर लिखा, अमेरिका और दुनिया की चुपी पुतिन को और हमले करने के लिए उकसा रही है. इसे कैसे बर्दाश्त किया जा सकता है. यूक्रेन ने भी हमले किये हैं, रूस के बेलगोरोड ओब्लास्ट में 25 मई को एक रेल लाइन पर विस्फोट हुआ, जिसे यूक्रेन की कार्रवाई माना जा रहा है. रूस का दावा है कि यूक्रेन ने 95 ड्रोन हमले किए, जिनमें से अधिकांश को नष्ट कर दिए गया. तुला इलाके में एक केमिकल प्लांट पर हमला हुआ, जो रॉकेट ईंधन बनाने में इस्तेमाल होता है.
ये भी पढ़ें-
यूक्रेन ने पुतिन के हेलीकॉप्टर पर किया ड्रोन हमला, युद्धविराम की उम्मीदें धूमिल, रूस का सनसनीखेज दावा