Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Sabarimala Verdict Supreme Court LIVE Updates: सुप्रीम कोर्ट का फैसला, सबरीमाला मंदिर में हर उम्र की महिलाओं की हो सकेगी एंट्री

Sabarimala Verdict Supreme Court LIVE Updates: सुप्रीम कोर्ट का फैसला, सबरीमाला मंदिर में हर उम्र की महिलाओं की हो सकेगी एंट्री

Sabarimala Verdict Supreme Court LIVE Updates: सुप्रीम कोर्ट आज शुक्रवार को सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर ऐतिहासिक फैसला सुनाने जा रहा है. चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के नेतृत्व में वाली 5 सदस्यीय संवैधानिक पीठ ने पूरी सुनवाई के बाद अगस्त में फैसला सुरक्षित रख लिया था.

Sabarimala Verdict Supreme Court LIVE Updates
inkhbar News
  • Last Updated: September 28, 2018 09:27:43 IST

नई दिल्ली. Sabarimala Verdict Supreme Court LIVE Updates: सुप्रीम कोर्ट की 5 सदस्यीय संवैधानिक पीठ आज शुक्रवार को सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर अहम फैसला सुनाने हुए हर उम्र वर्ग की महिलाओं के मंदिर में प्रवेश की इजाजत दे दी है. कोर्ट ने कहा कि आप संस्कृति के नाम पर किसी को पूजा करने से नहीं रोक सकते हैं. कोर्ट ने ये भी कहा कि जो नियम पितृसत्तात्मक हैं वो बदले जाने चाहिए. दो तरफा नजरिए से महिलाओ की गरिमा को ठेस पहुंतची है. सुप्रीम कोर्ट इस मामले में पहले ही सुनवाई पूरी कर चुका है और अगस्त में फैसला सुरक्षित रख लिया था.ये मामला सबरीमाला मंदिर में 10 से 50 वर्ष की उम्र की महिलाओं के प्रवेश को लेकर हैं. इस मामले पर केरल सरकार 4 बार अपना रुख बदल चुकी है.

बता दें की केरल के सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश की इजाजत को लेकर लंबे समय से मांग उठती रही है. लेकिन मंदिर प्रबंधन 10 से 50 वर्ष की उम्र की महिलाओं के मंदिर में प्रवेश का विरोध करता रहा है. मंदिर का तर्क है कि इस उम्र में महिलाओं को मासिक धर्म के कारण वे शुद्ध नहीं रह सकतीं हैं. आज फैसला सुनाने वाली संवैधानिक पीठ में जस्टिस मिश्रा के अलावा न्यायमूर्ति आरएफ नरीमन, जस्टिस एएम खानविल्कर, न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस इंदु मल्होत्रा भी शामिल हैं.

Tags