Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आखिरी बार कहा गुडबाय, अतुल सुभाष सुसाइड केस में दोस्त का बड़ा बयान, कहा पत्नी ने ज़िंदगी खराब…

आखिरी बार कहा गुडबाय, अतुल सुभाष सुसाइड केस में दोस्त का बड़ा बयान, कहा पत्नी ने ज़िंदगी खराब…

34 वर्षीय AI इंजीनियर अतुल सुभाष का शव 9 दिसंबर को बेंगलुरु स्थित उनके फ्लैट में मिला। इसके अलावा चार साल के बेटे से मिलने की इजाजत के लिए 30 लाख रुपए मांगे गए। बता दें इस केस में अब अतुल के दोस्तों का बयान सामने आया, जिसके बाद पत्नी को दोषी माना जा रहा है.

Atul Subhash suicide case, Said goodbye for the last time
inkhbar News
  • Last Updated: December 14, 2024 12:57:43 IST

नई दिल्ली: 34 वर्षीय AI इंजीनियर अतुल सुभाष का शव 9 दिसंबर को बेंगलुरु स्थित उनके फ्लैट में मिला। आत्महत्या से पहले अतुल ने 24 पेज का सुसाइड नोट लिखा और 1 घंटे 20 मिनट का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया। वहीं हर पेज पर उन्होंने लिखा था- “जस्टिस इज ड्यू”। अतुल ने वीडियो में आरोप लगाया कि उनकी पत्नी निकिता ने जौनपुर में उनके खिलाफ झूठे केस दर्ज करवाए और 3 करोड़ रुपए की मांग की। इसके अलावा चार साल के बेटे से मिलने की इजाजत के लिए 30 लाख रुपए मांगे गए। बता दें इस केस में अब अतुल के दोस्तों का बयान सामने आया, जिसके बाद पत्नी को दोषी माना जा रहा है.

पत्नी ने मांगे 1 करोड़

अतुल के करीबी दोस्त सुजीत ने बताया कि उनकी पत्नी लगातार उनसे भारी रकम की मांग करती थी। साथ ही अतुल से क्लाउड किचन के लिए 50 लाख और घर खरीदने के लिए 1 करोड़ रुपए मांगे गए। सुजीत ने कहा कि अतुल दो साल में 40 बार जौनपुर और बेंगलुरु के बीच सफर कर चुका था, जिससे उसके बहुत पैसे खर्च हो गए।

Atul Subhash suicide case

NGO को भेजा गुडबाय मैसेज

अतुल पुरुष अधिकारों के लिए काम करने वाले NGO सेव इंडिया फैमिली फाउंडेशन के सीनियर मेंबर थे। आत्महत्या से पहले उन्होंने संगठन के वॉट्सऐप ग्रुप में सुसाइड नोट और वीडियो भेजा। NGO मेंबर्स नवीन और सुरेश ने बताया कि अतुल समाज में बदलाव लाने और पुरुषों के अधिकारों के लिए आवाज उठाने के लिए प्रतिबद्ध थे।

अतुल के भाई बिकास ने कहा कि निकिता और उसके परिवार ने उनके भाई को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। 3 करोड़ की मांग पूरी न होने पर कोर्ट में जज के सामने सुसाइड करने की बात कही गई। बिकास ने कहा, “यह सिर्फ मानसिक उत्पीड़न नहीं, बल्कि अपराध है।”

मामले पर कार्रवाई जारी

अतुल के सुसाइड के बाद पुलिस ने निकिता, उसकी मां और भाई के खिलाफ FIR दर्ज की। बेंगलुरु पुलिस जब जांच के लिए जौनपुर पहुंची तो निकिता के घर और ससुराल दोनों जगह ताला लगा मिला। पुलिस ने उनके घरों पर नोटिस चिपका दिया है। पुलिस कमिश्नर बी. दयानंद ने बताया कि मामले की जांच के लिए दो टीमें बनाई गई हैं। एक टीम जौनपुर में और दूसरी बेंगलुरु में जांच कर रही है। सुसाइड नोट में अतुल ने झूठे आरोपों और केसों का जिक्र किया है, जिनमें हत्या और अप्राकृतिक संबंधों के आरोप शामिल हैं। वहीं इस मामले पर कार्रवाई जारी है और अतुल का परिवार लगातार न्याय की मांग कर रहा है।

ये भी पढ़ें: बिहार के टीचर ने क्लासरूम में की आत्महत्या, आखिर क्या थी वजह?

Tags