Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कालीचरण महाराज का विवादित बयान, बोले- पठान बनाने वाले को भिखमंगा..

कालीचरण महाराज का विवादित बयान, बोले- पठान बनाने वाले को भिखमंगा..

नई दिल्ली. महात्मा गांधी पर विवादित बयान देने वाले संत कालीचरण महाराज एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गए हैं, दरअसल, इस बार कालीचरण महाराज बॉलीवुड पर निशाना साधने के चलते सुर्ख़ियों में आए हैं, इस संबंध में उन्होंने लोगों से बॉलीवुड की फिल्मों का बहिष्कार करने की अपील की है. संत कालीचरण ने बॉलीवुड […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: December 18, 2022 20:30:42 IST

नई दिल्ली. महात्मा गांधी पर विवादित बयान देने वाले संत कालीचरण महाराज एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गए हैं, दरअसल, इस बार कालीचरण महाराज बॉलीवुड पर निशाना साधने के चलते सुर्ख़ियों में आए हैं, इस संबंध में उन्होंने लोगों से बॉलीवुड की फिल्मों का बहिष्कार करने की अपील की है. संत कालीचरण ने बॉलीवुड के खिलाफ बयान देते हुए कहा कि चाहे पठान फिल्म हो या अन्य… ऐसी फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर्स को तो भिखमंगा करने की ज़रूरत है.

क्या बोले कालीचरण महाराज

संत कालीचरण का कहना था कि ऐसी फिल्मों का बहिष्कार किया जाना चाहिए इतना ही नहीं, उन्होंने तो ये भी कहा कि ऐसी फिल्में बनाने वालों को भिखमंगा कर देना चाहिए. जो धर्म के खिलाफ है उसे बहिष्कार ही करना चाहिए. उन्होंने आगे कहा- मैं सभी हिंदू भाई बहनों को आह्वान करता हूं कि जागें और हिंदू धर्म का अपमान करने वाली जितनी भी धर्म द्रोही फिल्में बन रही हैं उन सभी का पूर्ण रूप से बहिष्कार करें, और इन्हें सबक सिखाइए कि धर्म का अपमान करने वालों को किस तरह की सज़ा दी जाती है.

कालीचरण ने आगे कहा कि- पठान हो या कोई अन्य फिल्म.. धर्म विरोधी सभी चीज़ों का बहिष्कार करना चाहिए. ऐसी फिल्म बनाने वालों को तो भिखमंगा बना देना चाहिए, यही इनलोगों के लिए सही सज़ा होगी.

पहले भी विवादित बयान दे चुके कालीचरण

बता दें कि इससे पहले दिसंबर 2021 में संत कालीचरण ने एक विवादित बयान दिया था, उस समय उन्होंने छत्तीसगढ़ में ये विवादित बयान दिया था. तब उन्होंने उन्होंने धर्म संसद में महात्मा गांधी को लेकर विवादास्पद टिप्पणी की थी, जिसके बाद छत्तीसगढ़ की पुलिस ने संत को मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया था, हालांकि वो बाद में जमानत पर रिहा हुए थे.

कैसे शुरू हुआ विवाद

विवाद शुरू हुआ 12 दिसंबर से जब पठान का पहला गाना ‘बेशर्म रंग’ रिलीज़ हुआ, जिसमें दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की केमिस्ट्री दिखीं। वीडियो सॉन्ग में दीपिका का ग्लैमरस और बोल्ड लुक नजर आ रहा है। वहीं, गाने में दीपिका ने भगवा रंग की बिकिनी पहनी है, जिसके बाद ये कंट्रोवर्सी शुरू हुई।

 

श्रद्धा जैसा एक और हत्याकांड! झारखंड में दिलदार ने पत्नी को 12 टुकड़ों में काटा

Jharkhand Murder Case: शख्स ने पत्नी की हत्या कर शव के किए कई टुकड़े, कुत्ते खाते दिखे मांस