Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मुलायम सिंह तबियत : हालत अभी भी नाजुक, अस्पताल ने जारी किया हेल्थ अपडेट

मुलायम सिंह तबियत : हालत अभी भी नाजुक, अस्पताल ने जारी किया हेल्थ अपडेट

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. फिलहाल वह जीवन रक्षत दवाओं पर ध्यान दे रहे हैं. मेदांता अस्पताल ने उनकी स्वास्थ्य अपडेट रिपोर्ट दी है. अभी फ़िलहाल नेता मुलायम सिंह को ICU में रखा गया है जहां […]

Samajwadi Party chief and former CM mulayam singh health
inkhbar News
  • Last Updated: October 8, 2022 16:37:36 IST

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. फिलहाल वह जीवन रक्षत दवाओं पर ध्यान दे रहे हैं. मेदांता अस्पताल ने उनकी स्वास्थ्य अपडेट रिपोर्ट दी है. अभी फ़िलहाल नेता मुलायम सिंह को ICU में रखा गया है जहां उनका इलाज विशेषज्ञों की देख-रेख में किया जा रहा है.

बता दें, बीते 6 दिनों से मुलायम सिंह की हालत नाज़ुक बनी हुई है. जहां लगभग एक सप्ताह से टे अखिलेश यादव, बहू डिपंल यादव, प्रतीक यादव, अपर्णा यादव, भाई राम गोपाल यादव और शिवपाल यादव समेत परिवार के सभी लोग इस समय दिल्ली में मौजूद हैं.

मुस्लिम समाज के लोगों ने की दुआ

मंगलवार को लखनऊ में मगरिब की नमाज़ के बाद तमाम मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक जुट हो कर मुलायम सिंह यादव की बेहतर स्वास्थ्य के लिए दुआएं की. नमाज़ के बाद मुलायम सिंह यादव के लिए हुई विशेष दुआ में बुजुर्गो के साथ तमाम नौजवान भी शामिल हुए. इन लोगों का कहना है कि मुलायम सिंह यादव ने जितना काम मुसलमानो के लिए उतना काम उनके बेटे अखिलेश या किसी और मुख्यमंत्री ने भी नहीं किया है. मुलायम सिंह यादव की आज स्थिति नाजुक बनी हुई है तो वहीं मुस्लिम तबके के लोग भी गमगीन नज़र आ रहे हैं, इसीलिए वो उनकी लंबी आयु के लिए दुआएं कर रहे हैं.

तीन महीने से बीमार हैं नेता जी

डॉ. नरेश त्रेहन और डॉ. सुशीला कटारिया लगातार सपा संरक्षक की सेहत पर नज़र बनाए हुए हैं, 82 वर्षीय मुलायम सिंह यादव का पिछले कई सालों से स्वास्थ्य ठीक नहीं है, उन्हें यूरिन इन्फेक्शन की दिक्कत भी है. रविवार दोपहर को अचानक मुलायम सिंह यादव को सांस लेने में दिक्कत हुई तो उन्हें फ़ौरन आईसीयू में भर्ती किया गया, डॉक्टरों ने जब चेकअप किया तो पाया कि उनका ऑक्सीजन लेवल कम हो गया था, इसके साथ ही ब्लडप्रेशर भी कम हो गया था. दरअसल, जब से मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता की मौत हुई है, तब से उनकी तबियत खराब है.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव