Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Sanjay Prasad: संजय प्रसाद की प्रमुख सचिव गृह पद से हुई छुट्टी, चुनाव आयोग ने की कार्रवाई

Sanjay Prasad: संजय प्रसाद की प्रमुख सचिव गृह पद से हुई छुट्टी, चुनाव आयोग ने की कार्रवाई

नई दिल्लीः भारतीय निर्वाचन आयोग ने 6 राज्यों गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गृह सचिव को हटाने के आदेश जारी किए हैं। साथ ही मिजोरम और हिमाचल प्रदेश में सामान्य प्रशासनिक विभाग के सचिव को भी हटा दिया गया है। चुनाव आयोग ने सभी राज्य सरकारों को एक बार फिर […]

Sanjay Prasad: संजय प्रसाद की प्रमुख सचिव गृह पद से हुई छुट्टी, चुनाव आयोग ने की कार्रवाई
inkhbar News
  • Last Updated: March 18, 2024 22:14:53 IST

नई दिल्लीः भारतीय निर्वाचन आयोग ने 6 राज्यों गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गृह सचिव को हटाने के आदेश जारी किए हैं। साथ ही मिजोरम और हिमाचल प्रदेश में सामान्य प्रशासनिक विभाग के सचिव को भी हटा दिया गया है। चुनाव आयोग ने सभी राज्य सरकारों को एक बार फिर आदेश दिया है कि वे चुनाव संबंधी कार्यों से जुड़े उन अधिकारियों का तबादला दूसरे जिले में कर दें, जो उसी जगह अपनी तैनाती के तीन साल पूरे कर चुके हैं या फिर अपने-अपने गृह जिलों में तैनात हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश के प्रमुख गृह सचिव संजय प्रसाद को भी उनके पद से हटा दिया गया है।

दो साल पहले बनाए गए थे गृह सचिव

सीएम के साथ साए की तरह चलने वाले संजय प्रसाद की प्रमुख सचिव गृह के पद पर 11 मई 2022 को तैनाती हुई थी। पिछले कुछ समय से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अगर कोई अधिकारी साए की तरह दिखता है तो वह संजय प्रसाद ही हैं। चाहे मुख्यमंत्री के अलग-अलग दौरों पर उनके साथ जाना हो या हेलीकॉप्टर में उनके साथ जाना हो। प्रशासनिक कामों में साथ रहना हो या फिर लोक भवन से लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय या सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास पर होने वाली बैठकों पर साथ रहना हो। इन सब जगहों पर संजय प्रसाद मुख्यमंत्री के साथ-साथ नजर आते थे।

कौन है संजय प्रसाद

1995 बैच के सीनियर आईएएस संजय प्रसाद सीएम योगी के करीबी अफसर में से एक माने जाते हैं। शायद यही बड़ी वजह है कि मुख्यमंत्री ने उन्हें अपने विभाग का प्रमुख सचिव के साथ ही सूचना और गृह विभाग जैसे बड़े विभागों की जिम्मेदारी सौंप दी थी। यूपी की नौकरशाही में यह तीनों विभाग बेहद अहम माने जाते हैं। सीएम योगी ने प्रमुख सचिव सूचना और गृह विभाग अपने सबसे चहेते अधिकारी अवनीश अवस्थी को देकर नई परंपरा की शुरुआत की थी। अवनीश अवस्थी के बाद संजय प्रसाद को भी इन तीनों विभागों को एक साथ देकर मुख्यमंत्री ने यह सबको बता दिया था कि संजय प्रसाद उनके कितने करीब भरोसेमंद भी हैं।