Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • संजय राउत बोले- ‘कोई विश्वास करेगा, मोदी-शाह के गुजरात में रामनवमी पर मुसलमानों ने पत्थर फेंके’

संजय राउत बोले- ‘कोई विश्वास करेगा, मोदी-शाह के गुजरात में रामनवमी पर मुसलमानों ने पत्थर फेंके’

मुंबई।  शिवसेना नेता संजय राउत ने रामनवमी पर हुई हिंसा की घटनाओं के बारें में भाजपा सरकार पर तीखा तंज कसा है. राउत ने शिवसेना के मुखपत्र (Mouth Piece) सामना के साप्ताहिक कॉलम में लिखा है कि रामनवमी के जुलूस में नरेंद्र मोदी और अमित शाह के राज वाले में गुजरात में मुसलमानों ने पत्थर फेंका. […]

संजय राउत-मोदी,शाह
inkhbar News
  • Last Updated: April 17, 2022 12:43:03 IST

मुंबई।  शिवसेना नेता संजय राउत ने रामनवमी पर हुई हिंसा की घटनाओं के बारें में भाजपा सरकार पर तीखा तंज कसा है. राउत ने शिवसेना के मुखपत्र (Mouth Piece) सामना के साप्ताहिक कॉलम में लिखा है कि रामनवमी के जुलूस में नरेंद्र मोदी और अमित शाह के राज वाले में गुजरात में मुसलमानों ने पत्थर फेंका. इस बात पर कौन विश्वास करेगा।

भाजपा के राज में होती है अप्रिय घटनाएं

राज्यसभा सांसद (Sanjay Raut) ने आगे लिखा कि गुजरात जैसा राज्य, जो प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का गृह राज्य है. वहां पर मुलसमानों ने रामनवमी जुलूस पर पत्थर फेंके, इस पर क्या कोई विश्वास कर सकता है. राउत ने लिखा कि अगर शिवसेना ऐसा कोई जुलूस महाराष्ट्र में निकालती है, तो उस पर कोई पत्थर नहीं फेंकता है. लेकिन भाजपा और उसकी बी टीम के कार्यक्रमों में निश्चित रूप से ऐसी घटनाएं होती है. ऐसा प्रतीत होता है कि ये सब पहले से ही सुनियोजित होता है।

जेएनयू और मध्यप्रदेश को लेकर लिखी ये बात

शिवसेना नेता ने कॉलम में लिखा कि मध्यप्रदेश के खरगोन में रामनवमी के दिन हुई घटना के बाद भगवान राम भी बेचैन होंगे. राउत ने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में हुई हिंसक घटना के बारे में लिखा कि इस तरह की घटना देश के लिए अच्छा संकेत नहीं है. हमारे देश की संस्कृति में रामनवमी का जुलूस हमेशा से ही अहम हिस्सा रहा है और इसको लेकर कभी किसी ने तलवारें नहीं चलाई है. इस तरह के कार्यो को हिंदुत्व नहीं कहा बताया जा सकता है और भगवान राम के नाम पर सांप्रदायिकता फैलाना उनका अपमान है।

लाउडस्पीकर विवाद का भी किया जिक्र

संजय राउत ने सामना के साप्ताहिक कॉलम में लिखा कि लाउडस्पीकर विवाद को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे की धमकी के बाद राज्य के हालात पर उनकी सरकार की नजर है. बता दे कि इससे पहले मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि अगर जल्द ही राज्य में मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाया गया तो परिणाम भुगतना होगा।

मनसे ने सामना दफ्तर के बाहर लगाए पोस्टर

बता दे कि इससे पहले राज ठाकरे की पार्टी महा नवनिर्माण सेना ने सामना के दफ्तर के बाहर पोस्टर लगाकर धमकी दी है. पोस्टर में लिखा है कि संजय राउत अपना लाउडस्पीकर बंद कर लो, इससे पूरे महाराष्ट्र को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, नहीं तो मनसे अपने तरीके से लाउडस्पीकर को बंद करेगी।

 

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल