Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • संजय राउत ने ईडी की कार्रवाई के बीच किया ट्वीट, कहा- मैं मर भी जाऊं तो….

संजय राउत ने ईडी की कार्रवाई के बीच किया ट्वीट, कहा- मैं मर भी जाऊं तो….

  मुंबई। शिवसेना नेता संजय राउत की पात्रा चॉल घोटाले में मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। रविवार यानी आज तड़के प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी राज्ययसबा सांसद के घर पहुंच गए। बता दें कि ईडी की उनके घर पर ही पूछताछ जारी है। इसी बीच शिवसेना नेता राउत ने ट्वीट किया है। संबंधित खबरें ‘धमकियों से […]

Sanjay raut detained
inkhbar News
  • Last Updated: July 31, 2022 10:37:22 IST

 

मुंबई। शिवसेना नेता संजय राउत की पात्रा चॉल घोटाले में मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। रविवार यानी आज तड़के प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी राज्ययसबा सांसद के घर पहुंच गए। बता दें कि ईडी की उनके घर पर ही पूछताछ जारी है। इसी बीच शिवसेना नेता राउत ने ट्वीट किया है।

संजय राउत ने किया ट्वीट

बता दें कि सांसद संजय राउत ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि, मेरा किसी भी घोटाले से कुछ लेना-देना नहीं है। यह मैं शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की शपथ लेकर बोल रहा हूं। आगे उन्होने लिखा कि बालासाहेब ने हमें लड़ना सिखाया है। मैं शिवसेना के लिए लड़ाई जारी रखूंगा। वहीं, शिवसेना नेता संजय राउत ने ईडी की कार्रवाई को झूठी कार्रवाई बताया। कहा कि सब के सब झूठे सबूत हैं। मैं शिवसेना नहीं छोड़ूंगा, मैं मर भी जाऊं तो समर्पण नहीं करूंगा।

 

जांच में सहयोग न करने का आरोप

दरअसल, महाराष्ट्र के 1000 करोड़ से ज्यादा के पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामले में ईडी संजय राउत से पूछताछ कर रही है। वहीं, एक जुलाई को संजय राउत ईडी के सामने पेश हुए थे। ईडी ने 20 जुलाई व 27 जुलाई को उन्हें दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन, राउत ईडी के दफ्तर नहीं पहुंचे। ऐसे में उन पर जांच में सहयोग न करने का आरोप लगाते हुए घर पर ही धावा बोल दिया है। जानकारी के मुताबिक ईडी की टीम राउत को हिरासत में लेकर पूछताछ कर सकती है।

क्या है पत्रा चॉल का मामला

बता दें कि साल 2007 में गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन को चॉल विकसित करने का ठेका दिया गया था. इस योजना के तहत 47 एकड़ की जमीन पर चॉल की जगह फ्लैट बना दिया गया. समझौते के मुताबिक चॉल के निवासियों को 672 फ्लैट देना था. इसके अलावा 3,000 फ्लैट म्हाडा को देना था. समझौते के अनुसार बाकी बची जमीन पर कंस्ट्रक्शन कंपनी घर बनाकर बेच सकती थी.

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण