Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Sanjay Singh arrest: संजय सिंह गिरफ्तारी के खिलाफ पहुंचे हाई कोर्ट, ईडी रिमांड को भी दी चुनौती

Sanjay Singh arrest: संजय सिंह गिरफ्तारी के खिलाफ पहुंचे हाई कोर्ट, ईडी रिमांड को भी दी चुनौती

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार किए गए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। संजय सिंह ने ईडी के एक्शन को गलत बताते हुए अपनी गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी है. उन्होंने ट्रायल कोर्ट द्वारा उन्हें दी गई […]

Sanjay Singh High Court
inkhbar News
  • Last Updated: October 13, 2023 11:48:02 IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार किए गए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। संजय सिंह ने ईडी के एक्शन को गलत बताते हुए अपनी गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी है. उन्होंने ट्रायल कोर्ट द्वारा उन्हें दी गई रिमांड को भी चुनौती दी है. इस मामले में कोर्ट आज ही सुनवाई करेगा।

आपको बता दें कि पिछले सप्ताह 10 घंटे से अधिक समय तक छापेमारी और पूछताछ करने के बाद ईडी ने संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं अगले दिन उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। राज्यसभा सांसद संजय सिंह को पहले पांच दिन और फिर तीन दिन की ईडी रिमांड पर भेजा गया। फिलहाल वह ईडी दफ्तर में सवालों का सामना कर रहे हैं. अब उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को लेकर चुनौती दी है।

संजय सिंह से पहले शराब घोटाले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी गिरफ्तार किया जा चुका है. सिसोदिया को इसी साल फरवरी महीने के अंत में पहले सीबीआई और फिर ईडी ने अरेस्ट किया था। तब से मनीष सिसोदिया जेल में ही है. संजय सिंह और मनीष सिसोदिया के अलावा आप के नेता विजय नायर को भी अरेस्ट किया जा चुका है. केंद्रीय जांच एजेंसियों का दावा है कि दिल्ली की शराब नीति में कारोबारियों को गलत तरीके से लाभ पहुंचाया गया और इसके बदले में उन्हें रिश्वत मिली है. हालांकि आप पार्टी आरोपों को नकारती रही है।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन