Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सरदार वल्लभभाई पटेल की 68वीं पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

सरदार वल्लभभाई पटेल की 68वीं पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

Sardar Patel 68th death anniversary सरदार वल्लभ भाई पटेल की आज 67वीं पुण्यतिथि है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार को याद करते हुए ट्वीट किया, 'हम महान सरदार पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हैं.

Sardar Patel 68th death anniversary
inkhbar News
  • Last Updated: December 15, 2017 11:21:09 IST

नई दिल्ली. आज देश के पहले गृहमंत्री और लौह पुरूष के नाम से मशहूर सरदार वल्लभभाई पटेल की 68वीं पुण्यतिथि है. इस मौके पर पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी है. इस मौके पर सरदार पटेल को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ‘हर भारतीय, सरदार पटेल के देश के लिए अपनी महत्वपूर्ण सेवा के लिए ऋणी हैं, हम उनकी पुण्यतिथि पर महान सरदार पटेल को याद करते हैं.’

सरदार पटेल भारत के सबसे महत्वपूर्ण राजनीतिक नेताओं में से एक थे. सरदार पटेल एक राजनीतिक कार्यकर्ता और वकील थे. देश को एकजुट करने में सरदार पटेल का महत्वपूर्ण रोल माना जाता है. उन्होंने आजादी के बाद भारतीय संघ के साथ 560 से अधिक रियासतों के विलय में अहम भूमिका निभाई थी. आज उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और कई अन्य राजनेताओं ने भारत के ‘आयरन मैन ऑफ इंडिया’ को श्रद्धांजलि अर्पित की.

वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी ट्वीट कर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा ‘सरदार वल्लभ भाई पटेल एक ऐसे अद्वितीय राष्ट्रभक्त राजनेता थे. जिन्होंने सैकड़ों रियासतों में बटें भारत को एकता के सूत्र में पिरोया. सरदार साहब के आदर्श, उनकी राष्ट्रभक्ति वह उनके विचार हम देशवासियों के लिए सदैव वंदनीय हैं. आज उनकी पुण्यतिथि पर उनके चरणों मे कोटि-कोटि नमन.’

सरदार पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के नाडियाड में हुआ था. उनके पिता झावेरभाई किसान, मां लाडबाई साधारण महिला थीं. सरदार वल्लभ की प्रारंभिक शिक्षा करमसद में हुई. वल्लभाई पटेल का विवाह झबेरबा से हुआ. सरदार पटेल को उनके बड़े भाई ने बैरिस्टरी पढ़ने के लिए भेजा.

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, बैंक खाते और मोबाइल से आधार लिंकिंग की तारीख 31 मार्च तक बढ़ाई

Tags