Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Satyapal Malik on Jammu Kashmir Condition: जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने सामान्य बताए घाटी के हालात, बोले- 2 महीने में देंगे 50 हजार नौकरी, हर जिले में बनेगी ITI

Satyapal Malik on Jammu Kashmir Condition: जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने सामान्य बताए घाटी के हालात, बोले- 2 महीने में देंगे 50 हजार नौकरी, हर जिले में बनेगी ITI

Satyapal Malik on Jammu Kashmir Condition: जम्मू कश्मीर की हालात को लेकर राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि घाटी में सबकुछ सामान्य है. कश्मीर की संस्कृति और तहजीब की पूरी तरह हिफाजत की जाएगी. सत्यपाल मलिक ने घोषणा करते हुए कहा कि अगले 2 से 3 महीने में राज्य के 50 हजार युवाओं को नौकरी दी जाएगी. 50 डिग्री कॉलेज और हर एक जिले में आईटीआई खोली जाएगी.

Satyapal Malik on Jammu Kashmir Condition
inkhbar News
  • Last Updated: August 28, 2019 19:07:14 IST

श्रीनगर. जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद राज्य की हालात को लेकर राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है. सत्यपाल मलिक ने कहा कि कश्मीर में हालात पूरी तरह सामान्य है जिसपर कुछ लोग झूठ फैला रहे हैं. सत्यपाल मलिक ने आगे कहा कि राज्य के 50 हजार युवाओं को 2 से 3 महीने के भीतर रोजगार दिया जाएगा. 50 डिग्री कॉलेज और हर एक जिले में आईटीआई खोली जाएगी. सत्यपाल मलिक ने कहा कि जम्मू कश्मीर की संस्कृति और तहजीब की पूरी तरह हिफाजत की जाएगी.

राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने हालातों को लेकर कहा कि जम्मू और लद्दाख में स्कूल और कॉलेज खुले हैं, लैंडलाइन फोन की सुविधा भी बहाल कर दी गई है. जैसे-जैसे स्थिति सुधरेगी मोबाइल सेवा भी सामान्य कर दी जाएंगी. हालांकि इंटरनेट सेवा के चालू होने में थोड़ी देर जरूर हो सकती है क्योंकि ज्यादातर झूठ इसी माध्यम से फैलाया जा रहा है.

राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि जम्मू कश्मीर और लद्दाख में इतना ज्यादा काम करना है कि लोग इसका उदाहरण देना शुरू कर दें. सत्यपाल मलिक ने कहा कि लोग जब काम देखेंगे तो खुश होंगे. जब धारा 370 को हटाई गई थी तो हमारा फोकस था कि राज्य में ऐसी कानून व्यवस्था रहे जिससे किसी भी व्यक्ति की जान न जाए.

राज्यपाल ने आगे कहा कि शोर मच रहा है कि कश्मीर में मोबाइल नहीं चल रहा, लेकिन क्या यह पहला मौका है जब फोन बंद रखा गया है. सत्यपाल मलिक ने कहा कि घाटी के हालातों पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि अस्पतालों में दवाइयां नहीं है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है. मैनें लगातार राज्य का दौरा किया है, सभी अस्पतालों में इलाज के लिए पर्याप्त सुविधाएं हैं लेकिन झूठ फैलाने वाले अपना काम कर रहे हैं.

Shahid Afridi Javed Miandad Support Imran Khan Propaganda: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के प्रोपेगेंडा के प्यादे बने पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी और जावेद मियांदाद, कहा- पीएम को सपोर्ट करने जल्द जाएंगे कश्मीर

Sheikh Rashid Ahmed on India Pakistan War: पाकिस्तान रेल मंत्री शेख राशिद बोले- अक्टूबर-नवंबर में होगा भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध, कराची में मिसाइल टेस्ट के लिए नोटम अलर्ट जारी

Tags