Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Satyendra Jain Video: मीनाक्षी लेखी बोली- ‘तिहाड़ जेल में मनीष सिसोदिया के घर के नियम नहीं चलेंगे’

Satyendra Jain Video: मीनाक्षी लेखी बोली- ‘तिहाड़ जेल में मनीष सिसोदिया के घर के नियम नहीं चलेंगे’

Satyendra Jain Video: नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता और केजरीवाल सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन का तिहाड़ जेल में मसाज कराते और होटल का खाना खाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने राष्ट्रीय राजधानी की सियासत में तूफान ला दिया है। इसी बीच उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया […]

(मीनाक्षी लेखी)
inkhbar News
  • Last Updated: November 23, 2022 13:07:31 IST

Satyendra Jain Video:

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता और केजरीवाल सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन का तिहाड़ जेल में मसाज कराते और होटल का खाना खाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने राष्ट्रीय राजधानी की सियासत में तूफान ला दिया है। इसी बीच उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जैन का बचाव करते हुए कहा कि वह बीमार है और डॉक्टर की सलाह पर थेरेपी ले रहे हैं। मनीष सिसोदिया के इस बयान पर अब केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने पलटवार किया है।

जेल में जेल के ही नियम चलेंगे

केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि जेल में जेल के नियम होते हैं। मनीष सिसोदिया के घर के नियम जेल में नहीं चलेंगे। जेल प्रबंधन की जो व्यवस्थाएं हंय वह जेल की नियमावली से ही चलती हैं। वायरल वीडियो को देखकर लग रहा है कि जेल में आम आदमी पार्टी का स्टाफ काम कर रहा है। लेखी ने आगे कहा कि उनको (सिसोदिया) को जेल की नियमावली अच्छे से पढ़ लेनी चाहिए क्या पता अगली बारी किसकी हो।

मनीष सिसोदिया ने क्या कहा था?

बता दें कि इससे पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने सत्येंद्र जैन के मसाज वाले वीडियो का बचाव करते हुए कहा था कि बीजेपी उनकी बीमारी का मजाक उड़ा रही है। सिसोदिया ने कहा कि जैन को रीढ़ की हड्डी में दिक्कत है और डॉक्टर ने उनको थेरेपी की सलाह दी है। सत्येंद्र जैन को जेल के अंदर कोई भी वीवीआईपी सुविधा नहीं मिल रही है।

आज एक नया वीडियो सामने आया

गौरतलब है कि आज बीजेपी ने सत्येंद्र जैन का एक नया वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में आप नेता जेल के अंदर शाही खाने का लुत्फ उठा रहे हैं। वीडियो को शेयर करने के साथ ही बीजेपी ने कहा है कि सिसोदिया के लिए तिहाड़ जेल स्वर्ग बन गया है। दूसरी तरफ तिहाड़ जेल प्रशासन के एक सूत्र ने बताया कि जेल के अंदर सत्येंद्र जैन का वजन 8 किलो बढ़ गया है।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव