नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता और केजरीवाल सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन का तिहाड़ जेल में मसाज कराते और होटल का खाना खाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने राष्ट्रीय राजधानी की सियासत में तूफान ला दिया है। इसी बीच उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जैन का बचाव करते हुए कहा कि वह बीमार है और डॉक्टर की सलाह पर थेरेपी ले रहे हैं। मनीष सिसोदिया के इस बयान पर अब केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने पलटवार किया है।
केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि जेल में जेल के नियम होते हैं। मनीष सिसोदिया के घर के नियम जेल में नहीं चलेंगे। जेल प्रबंधन की जो व्यवस्थाएं हंय वह जेल की नियमावली से ही चलती हैं। वायरल वीडियो को देखकर लग रहा है कि जेल में आम आदमी पार्टी का स्टाफ काम कर रहा है। लेखी ने आगे कहा कि उनको (सिसोदिया) को जेल की नियमावली अच्छे से पढ़ लेनी चाहिए क्या पता अगली बारी किसकी हो।
जेल में जेल के नियम होते हैं मनीष सिसोदिया के घर के नियम नहीं। जेल के प्रबंधन की जो व्यवस्थाएं हैं वह जेल की नियमावली से चलती हैं। फुटेज देखकर लग रहा है कि इनका खुद का स्टाफ है। (मनीष) सिसोदिया नियमावली पढ़ लें, पता नहीं अगली खातिर किसकी होनी है: केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी https://t.co/nAchtcO9bG pic.twitter.com/KEDA2CG7a6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 23, 2022
बता दें कि इससे पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने सत्येंद्र जैन के मसाज वाले वीडियो का बचाव करते हुए कहा था कि बीजेपी उनकी बीमारी का मजाक उड़ा रही है। सिसोदिया ने कहा कि जैन को रीढ़ की हड्डी में दिक्कत है और डॉक्टर ने उनको थेरेपी की सलाह दी है। सत्येंद्र जैन को जेल के अंदर कोई भी वीवीआईपी सुविधा नहीं मिल रही है।
गौरतलब है कि आज बीजेपी ने सत्येंद्र जैन का एक नया वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में आप नेता जेल के अंदर शाही खाने का लुत्फ उठा रहे हैं। वीडियो को शेयर करने के साथ ही बीजेपी ने कहा है कि सिसोदिया के लिए तिहाड़ जेल स्वर्ग बन गया है। दूसरी तरफ तिहाड़ जेल प्रशासन के एक सूत्र ने बताया कि जेल के अंदर सत्येंद्र जैन का वजन 8 किलो बढ़ गया है।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव