नई दिल्ली. देश के सबसे बड़े कर्जदाता बैंक, भारतीय स्टेट बैंक या एसबीआई ने 1 अगस्त से सभी परिपक्वताओं के दौरान अपनी फिक्सड डिपॉजिट (एफडी, सावधि जमा) की ब्याज दरों में संशोधन किया है. नवीनतम दरें घरेलू सावधि जमा या सावधि जमा (एफडी) के लिए विभिन्न समय के लिए लागू हैं. 2 करोड़ रुपये से कम की सावधि जमा पर एसबीआई ने अपनी ब्याज दरों में 20 आधार अंकों या 0.2 प्रतिशत की कमी की है. 2 करोड़ रुपये की एफडी पर और उससे अधिक पर एसबीआई ने ब्याज दरों में 35 आधार अंकों या 0.35 प्रतिशत की कमी की है. बैंक अब आम जनता के लिए 5 प्रतिशत की ब्याज दर और वरिष्ठ नागरिकों को 5.5 प्रतिशत की ब्याज दर 7-45 दिनों के कार्यकाल के लिए 2 करोड़ रुपये से कम की सावधि जमा पर प्रदान करता है. यहां पर एसबीआई की 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) की संशोधित ब्याज दरों को दिया गया है. ये 1 अगस्त से प्रभावी हैं.
यहां जानें नए ब्याज दर
एक बैंक एफडी खाते में, पैसा एक निश्चित अवधि के लिए जमा किया जाता है और उस अवधि के अंत में एक निश्चित ब्याज दर का भुगतान बैंक द्वारा किया जाता है. ब्याज दरें, जो अलग-अलग उधारदाताओं के लिए अलग-अलग होती हैं, समय-समय पर संशोधित की जाती हैं. पिछले महीने, निजी क्षेत्र के ऋणदाता एचडीएफसी बैंक ने कुछ सावधि जमा ब्याज दरों को संशोधित किया था.
NPS New Online Account Process: नेशनल पेंशन सिस्टम एनपीएस अकाउंट ऑनलाइन कैसे खोलें, जानें प्रक्रिया