Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • SBI PO result 2018: एसबीआई की चेतावनी, रिजल्ट जारी करने का दावा करने वाली वेबसाइटों से दूर रहे उम्मीदवार

SBI PO result 2018: एसबीआई की चेतावनी, रिजल्ट जारी करने का दावा करने वाली वेबसाइटों से दूर रहे उम्मीदवार

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इस सप्ताह एसबीआई पीओ परीक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है. जिन छात्रों ने एसबीआई पीओ का एग्जाम दिया था वह अपना रिजल्ट एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर देख सकते हैं. इसके अलावा एसबीआई ने परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को रिजल्ट जारी करने का दावा करने वाली फर्जी वेबसाइट से सावधान रहने की सलाह दी है.

SBI PO result 2018
inkhbar News
  • Last Updated: July 16, 2018 16:53:52 IST

नई दिल्ली. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इस सप्ताह एसबीआई पीओ और एसबीआई क्लर्क पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षाओं के परिणाम जारी कर सकता है. ये परीक्षा परिणाम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जारी किए जाएंगे. इस दौरान एसबीआई ने उम्मीदवारों को नकली वेबसाइटों के बारे में सतर्क कर दिया है. एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित एक नोट में कहा गया है कि एसबीआई की परीक्षाओं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थी फर्जी वेबसाइटों से सावधान रहें.

एसबीआई ने नोटिस जारी करके कहा कि एसबीआई के द्वारा आयोजित परीक्षाओं के रिजल्ट केवल एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी किए जाएंगे. अत अभ्यर्थी ऐसी फर्जी वेबसाइटों से सावधान रहे जोकि रिजल्ट के जारी करने और टॉपर्स की लिस्ट होने का दावा करते हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार एसबीआई में पदों के लिए चयन की नकली लिस्ट फर्जी वेबसाइटों पर जारी की गई हैं. साथ ही एसबीआई के नाम पर नकली नियुक्ति पत्र भी जारी किए जा रहे हैं.

Inkhabar

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने साफ तौर पर कहा है कि वे वेबसाइट पर शॉर्टलिस्ट / चयनित उम्मीदवारों के नाम प्रकाशित नहीं करेगा. प्री परीक्षा में पास उम्मीदवारों के केवल रोल नंबर / पंजीकरण संख्या प्रकाशित की जाएंगी. वहीं परीक्षा में शामिल शॉर्टलिस्ट / चयनित उम्मीदवारों को एसएमएस / ईमेल / पोस्ट के माध्यम से व्यक्तिगत रूप से सूचित किया जाएगा. बैंक के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती के बारे में सभी विवरण नोटिस, साक्षात्कार कार्यक्रम, अंतिम परिणाम इत्यादि, केवल sbi.co.in/careers और bank.sbi.careers पर प्रकाशित होंगे. बता दें कि एसबीआई पीओ परीक्षा 1 जुलाई, 7 जुलाई और 8 जुलाई को लगभग 2000 पदों को भरने के लिए आयोजित की गई थी.

RRB Recruitment 2018: भारतीय रेलवे में बंपर वैकेंसी, जानिए कहां और कैसे करना है अप्लाई

WB Police Recruitment 2018: पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड़

https://www.youtube.com/watch?v=IGC5kFEgSY4

Tags