Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • School closed: दिल्ली सरकार ने देर रात वापस लिया छुट्टियां बढ़ाने का आदेश, आज होगा मामले पर निर्णय

School closed: दिल्ली सरकार ने देर रात वापस लिया छुट्टियां बढ़ाने का आदेश, आज होगा मामले पर निर्णय

नई दिल्लीः दिल्ली सरकार ने देर रात सर्दियों की छुट्टियां बढ़ाने का आदेश को वापस ले लिया। अब आज इस मामले पर निर्णय होगा। दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने देर रात ट्वीट कर जानकारी दी कि शीतकालीन अवकाश बढ़ाने का आदेश गलती से जारी हो गया था। आदेश को तत्काल वापस ले लिया गया […]

School closed
inkhbar News
  • Last Updated: January 7, 2024 08:00:07 IST

नई दिल्लीः दिल्ली सरकार ने देर रात सर्दियों की छुट्टियां बढ़ाने का आदेश को वापस ले लिया। अब आज इस मामले पर निर्णय होगा। दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने देर रात ट्वीट कर जानकारी दी कि शीतकालीन अवकाश बढ़ाने का आदेश गलती से जारी हो गया था। आदेश को तत्काल वापस ले लिया गया है। इस पर फैसला रविवार, 7 जनवरी यानी की आज लिया जाएगा।

दिल्ली में ठंड का प्रकोप

राजधानी में इन दिनों बहुत ठंड पड़ रही है। ठंड की वजह से दिल्ली के अधिकांश स्कूल बीते शुक्रवार-शनिवार तक बंद थे और सोमवार से फिर खुलने वाले थे। लेकिन अभी सर्दी से गलन कम नहीं हुई है इसलिए स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। शनिवार को दिल्ली के अधिकतर इलाकों में सीवियर कोल्ड डे जैसी स्थिति रही। सुबह से ही मौसम बेहद सर्द रहा। दोपहर में भी धूप नहीं निकलने की वजह से लोगों को कंपकंपी महसूस हुई। वहीं शाम ढलते ही ठंड में और ज्यादा इजाफा हो गया है।

मौसम विभाग के अनुसार रविवार यानी की आज दिन के वक्त आसमान साफ रहेगा। सुबह के वक्त मध्यम स्तर का कोहरा रहने की संभावना जताई थी । इस दौरान अधिकतम तापमान 16 डिग्री और न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं। दिल्ली में पूरे हफ्ते सुबह के वक्त हल्का कोहरा छाए रहने का अनुमान है। जबकि नौ जनवरी को हल्की बारिश या बूंदा-बांदी के आसार जताए हैं।

मयूर विहार रहा सबसे ज्यादा ठंडा

दिल्ली का मयूर विहार इलाका शनिवार को राजधानी में सबसे ठंडा रहा। यहां का अधिकतम तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं जाफरपुर में 14 डिग्री व नरेला, पालम, रिज क्षेत्र में अधिकतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

यह भी पढ़ें- http://Aditya-L1: इसरो ने रचा इतिहास, सूरज के एल-1 प्वाइंट पर पहुंचा आदित्य स्पेसक्राफ्ट