Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मध्य प्रदेशः स्कूल में ‘पद्मावत’ के गाने ‘घूमर’ पर हो रहा था डांस, करणी सेना ने की तोड़फोड़

मध्य प्रदेशः स्कूल में ‘पद्मावत’ के गाने ‘घूमर’ पर हो रहा था डांस, करणी सेना ने की तोड़फोड़

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' का विरोध लगातार जारी है. अब मध्‍य प्रदेश के रतलाम जिले में एक घटना सामने आई, जिसमें फिल्‍म के गाने 'घूमर' बजाए जाने के विरोध में तोड़फोड़ की गई है. दरअसल पूरा मामला स्कूल के वार्षिक कार्यक्रम का है, जहां स्कूली बच्चे दीपिका पादुकोण द्वारा अभिनीत 'घूमर' गाने पर परफॉर्म कर रहे थे. इसी दौरान करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने गाने का विरोध करते हुए कार्यक्रम में तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया. पुलिस ने स्कूल प्रशासन की शिकायत पर मामला दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Ghoomer Song Karni Sena
inkhbar News
  • Last Updated: January 16, 2018 01:12:16 IST

रतलामः ‘पद्मावती’ से ‘पद्मावत’ हो चुकी फिल्म का विरोध लगातार जारी है. अब मध्‍य प्रदेश के रतलाम जिले में एक घटना सामने आई, जिसमें फिल्‍म के गाने ‘घूमर’ बजाए जाने के विरोध में तोड़फोड़ की गई है. दरअसल पूरा मामला स्कूल के वार्षिक कार्यक्रम का है, जहां स्कूली बच्चे दीपिका पादुकोण द्वारा अभिनीत ‘घूमर’ गाने पर परफॉर्म कर रहे थे. इसी दौरान करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने गाने का विरोध करते हुए कार्यक्रम में तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया. पुलिस ने स्कूल प्रशासन की शिकायत पर मामला दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

घटना रतलाम जिले के जौरा स्थित एक निजी स्‍कूल की है. स्कूल के वार्षिक कार्यक्रम में बच्चे अपनी-अपनी तैयारियों के साथ परफॉर्म कर रहे थे. कुछ बच्चों ने फिल्म ‘पद्मावत’ के गाने ‘घूमर’ पर परफॉर्म करना था. बच्चों ने जैसे ही इस गाने पर डांस करना शुरू किया वैसे ही करणी सेना के कुछ कार्यकर्ता वहां आ पहुंचे और स्कूल में तोड़फोड़ करते हुए वहां रखी कुर्सियां तोड़ने लगे. उन्होंने फंक्शन रूकवाते हुए साउंड सिस्टम को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इस घटना में एक बच्चे को चोट भी आई है.

प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया. स्कूल प्रशासन ने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सूत्रों के मुताबिक, जौहर स्मृति संस्थान के जनरल सेक्रेटरी कण सिंह ने कहा है कि मूवी की रिलीज पर रोक नहीं लगी तो इससे जुड़े सभी लोगों को फांसी पर चढ़ा देंगे. दूसरी ओर शनिवार को चित्तौड़गढ़ में सर्व समाज की बैठक में क्षेत्रीय समाज की महिलाएं काफी संख्या में शामिल हुर्इं. महिलाओं ने भी फिल्म की रिलीज का विरोध किया.

सर्व समाज के प्रतिनिधिमंडल ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मांग की है कि फिल्म पर देश भर में रोक लगाई जाए अन्यथा 17 जनवरी से राजमार्ग जाम करने के साथ ही रेल यातायात भी अवरूद्ध किया जाएगा. करणी सेना के प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह ने कहा कि बोर्ड के अध्यक्ष 16 जनवरी को पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे, वह भी उनसे फिल्म पर रोक लगाने की मांग करेंगे. वीरेंद्र सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि फिल्म की रिलीज पर रोक नहीं लगी तो महिलाएं उसी जगह जौहर करेंगी, जहां रानी पद्मिनी ने जौहर किया था. राजपूत करणी सेना के संरक्षक लोकेंद्र सिंह कलवी ने कहा कि करणी सेना 17 जनवरी से फिल्म की रिलीज के विरोध में आंदोलन करेगी. करणी सेना ने पहले 25 और 26 जनवरी को भारत बंद की योजना बनाई थी, लेकिन गणतंत्र दिवस होने के कारण उसे स्‍थगित कर दिया गया.

 

सामने आया पद्ममावत का फर्स्ट लुक, हिंदी, तमिल और तेलूगु सहित तीन भाषाओं में 25 जनवरी को होगी रिलीज

 

https://youtu.be/dl6NMEUQRPk

 

Tags