Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • संसद में धक्का-मुक्की: BJP की शिकायत पर एक्शन में दिल्ली पुलिस, राहुल के खिलाफ FIR दर्ज

संसद में धक्का-मुक्की: BJP की शिकायत पर एक्शन में दिल्ली पुलिस, राहुल के खिलाफ FIR दर्ज

कांग्रेस नेता पर केस दर्ज कराने के बाद अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए राहुल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार खुद को कानून से ऊपर समझता है।

Rahul Gandhi-FIR
inkhbar News
  • Last Updated: December 19, 2024 21:38:12 IST

नई दिल्ली। संसद में धक्का-मुक्की मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी मुश्किलों में फंसते जा रहे हैं। बीजेपी की शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने राहुल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। बता दें कि इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने राहुल के खिलाफ संसद मार्ग थाने में शिकायत दी थी।

खुद को कानून से ऊपर समझते हैं

कांग्रेस नेता पर केस दर्ज कराने के बाद अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए राहुल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार खुद को कानून से ऊपर समझता है। आज संसद में राहुल गांधी का जैसा रवैया रहा है, उसे देखकर लगता है कि जैसे वो नियम-कानून को कुछ समझते ही नहीं हैं।

आज संसद में हुई धक्का-मुक्की

अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में गुरूवार को जबरदस्त हंगामा देखने को मिला।  बीजेपी और विपक्ष के सांसदों के बीच धक्का-मुक्की  हुई। ओडिशा की बालासोर लोकसभा सीट से सांसद प्रताप सारंगी इस धक्का-मुक्की में चोटिल हो गए। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल ने एक सांसद को धक्का दिया, जो उनके ऊपर जा गिरा।

इसके अलावा नगालैंड से बीजेपी की सांसद एस फांगनोन कोन्याक ने भी राहुल पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि राहुल उनके बहुत करीब आकर खड़े हो गए, जिससे वह बहुत असहज हो गईं। फांगनोन ने कहा कि राहुल ने उन्हें धमकी भी दी है।

शाह के बयान पर हो रहा बवाल

बता दें कि यह सारा बवाल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान के बाद शुरू हुआ। दरअसल, शाह ने 17 दिसंबर को राज्यसभा में बीआर अंबेडकर को लेकर बयान दिया था कि अंबेडकर का नाम लेना आजकल फैशन हो गया है जिसको लेकर विपक्ष भड़क गया है। विपक्षी सांसदों ने गुरुवार को संसद परिसर में अमित शाह के खिलाफ विरोध मार्च निकाला। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी नीले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे।

यह भी पढ़ें-

खड़गे के आरोप पर शाह का करारा जवाब, संविधान और अंबेडकर विरोधी कांग्रेस पार्टी