Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Baramulla encounter: सुरक्षाबलों ने 12 लाख रुपये के इनामी आतंकी समेत पांच को किया ढेर

Baramulla encounter: सुरक्षाबलों ने 12 लाख रुपये के इनामी आतंकी समेत पांच को किया ढेर

जम्मू कश्मीर। संभाग के बारामूला में गुरुवार तड़के सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. अब तक तीन जवान और एक नागरिक घायल हो चुके हैं. घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. दोनों तरफ से फायरिंग जारी है. इस बीच लश्कर-ए-तैयबा के 12 लाख रुपये के इनामी मुठभेड़ […]

baramulla encounter
inkhbar News
  • Last Updated: April 21, 2022 15:26:26 IST

जम्मू कश्मीर। संभाग के बारामूला में गुरुवार तड़के सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. अब तक तीन जवान और एक नागरिक घायल हो चुके हैं. घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. दोनों तरफ से फायरिंग जारी है. इस बीच लश्कर-ए-तैयबा के 12 लाख रुपये के इनामी मुठभेड़ में खूंखार आतंकी युसूफ कांत्रू समेत कुल पांच आतंकी ढेर हो गए. इनमें तीन विदेशी आतंकियों समेत दो स्थानीय आतंकी शामिल हैं.

लश्कर-ए-तैयबा का मारा गया आतंकवादी कांतरू भी पिछले महीने बड़गाम में एक पुलिस एसपीओ और उसके भाई की हत्या में शामिल था. अब तक पांच आतंकवादी मारे गए हैं, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है.

आईजी ने मामले की दी जानकारी

वहीं कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि बारामुला के मालवा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. उन्होंने बताया कि दोनों ओर से जारी गोलीबारी में तीन जवानों और एक नागरिक को मामूली चोटें आई हैं. उनका अस्पताल में इलाज जारी है. जल्द ही आतंकियों का सफाया कर दिया जाएगा. अन्य विवरण की प्रतीक्षा है. यहां

बता दें कि कुछ दिन पहले आने वाली बाबा अमरनाथ यात्रा को ध्यान में रखते हुए आतंकियों ने यात्रा में खलल डालने की धमकी दी थी. हालांकि देश-विदेश से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए राज्य भर में सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किए गए हैं. चूंकि कश्मीर में आतंकवादियों की संख्या अब नगण्य है और अपनी उपस्थिति दर्ज कराने और मनोबल बढ़ाने के लिए, आतंकवादी सुरक्षा बलों और नागरिकों को निशाना बनाने के लिए नापाक मंसूबों को अंजाम देते हैं.

कश्मीर में पिछले कुछ दिनों में अचानक से आतंकी घटनाओं में इजाफा हुआ है कि सीमा पार बैठे आतंकी आकाओं का कश्मीर में सक्रिय आतंकियों पर दबाव है, लेकिन इसके बावजूद अब कश्मीर के युवा आतंकवाद की राह पर नहीं चलना चाहते. इसी के चलते अब आतंकियों की गिनती की जा रही है.

 

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल