Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Seema Haider Youtube Channel: पब्लिसिटी को भुनाएंगी सीमा, खोला अपना यूट्यूब चैनल

Seema Haider Youtube Channel: पब्लिसिटी को भुनाएंगी सीमा, खोला अपना यूट्यूब चैनल

नई दिल्ली: इस समय भारत से लेकर पाकिस्तान तक जिस एक प्रेम कहानी की चर्चा ज़ोरों पर है वो सीमा और सचिन की कहानी है. सीमा हैदर जो चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से भारत आई थी उन्होंने अब अपना यूट्यूब चैनल खोल लिया है.   संबंधित खबरें ‘धमकियों से नहीं डरता भारत…’, बिलावल भुट्टों […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: July 16, 2023 11:14:28 IST

नई दिल्ली: इस समय भारत से लेकर पाकिस्तान तक जिस एक प्रेम कहानी की चर्चा ज़ोरों पर है वो सीमा और सचिन की कहानी है. सीमा हैदर जो चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से भारत आई थी उन्होंने अब अपना यूट्यूब चैनल खोल लिया है.

 

मीडिया ने बना दिया सेलिब्रिटी

बता दें, सीमा हैदर पाकिस्तान के बलूचिस्तान की रहने वाली हैं जो अवैध रूप से नेपाल के रास्ते भारत आई हैं. सीमा का कहना है कि वह नोएडा में रहने वाले सचिन से प्यार करती हैं जिनसे सीमा की मुलाकात चार साल पहले पब्जी पर हुई थी. दोनों का प्यार इतना परवान चढ़ा की सीमा अवैध रूप से अपने चार बच्चों को लेकर भारत आ गईं. सीमा की ये प्रेम कहानी जैसे ही सुर्खियों में आई वैसे ही उनके घर के बाहर मीडिया वालों की कतारे लग गईं. लोग सीमा से बातचीत करने के लिए पागल हो गए. यहां तक कि सीमा केवल सीमा नहीं रही आज हिन्दुस्तान की आधी जनता उन्हें सीमा भाभी या पाकिस्तान वाली भाभी के नाम से जानने लगी है.

विवाद का फायदा

दूसरी ओर एक धड़ा ऐसा भी है जो सीमा को ख़ुफ़िया एजेंसी का जासूस बताता है. सीमा के भारत आने के तरीके पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं सीमा हैदर की मांग है कि सरकार उसे भारत की नागरिकता दे दे ताकि वह सचिन के साथ रह सके. कुछ भी कहा जाए लेकिन इस पूरे बवाल का सीधा फायदा सीमा के फेम को हुआ है. आज देश में हर ओर सीमा और सचिन की प्रेम कहानी की चर्चा हो रही है. इसी का फायदा उठाते हुए सीमा हैदर ने अपना यूट्यूब चैनल बनाया है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीमा ने ये चैनल पाकिस्तान में बनाया था लेकिन ये प्राइवेट हुआ करता था. जब सीमा भारत आई तो उन्होंने इस चैनल को पब्लिक कर दिया। हालांकि इनख़बर इस यूट्यूब चैनल की पुष्टि नहीं करता है कि ये वाकई सीमा हैदर का है भी या नहीं.