Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Seema Haider Exclusive: ‘पहले घर में बंद हुआ करती थी, अब आजाद हूं’, InKhabar से बातचीत में सीमा ने खोले कई राज

Seema Haider Exclusive: ‘पहले घर में बंद हुआ करती थी, अब आजाद हूं’, InKhabar से बातचीत में सीमा ने खोले कई राज

नई दिल्ली। प्यार के लिए सरहद पार कर पाकिस्तान से हिंदुस्तान आई सीमा हैदर एक बार फिर चर्चा में हैं। दरअसल, सीमा हैदर की मां बनने की खबर इस वक्त पूरे देश में छाई हुई है। बता दें कि सीमा हैदर इनखबर के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में अपनी प्रेगनेंसी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। […]

(इनखबर पर सीमा हैदर का धमाकेदार इंटरव्यू)
inkhbar News
  • Last Updated: January 2, 2024 11:24:58 IST

नई दिल्ली। प्यार के लिए सरहद पार कर पाकिस्तान से हिंदुस्तान आई सीमा हैदर एक बार फिर चर्चा में हैं। दरअसल, सीमा हैदर की मां बनने की खबर इस वक्त पूरे देश में छाई हुई है। बता दें कि सीमा हैदर इनखबर के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में अपनी प्रेगनेंसी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। सीमा ने इनखबर के रिपोर्टर राघवेंद्र नाथ मिश्रा को इंटरव्यू के दौरान बताया कि वो 2024 में सचिन के बच्चे की मां बनने वाली हैं। साथ ही सीमा ने इस दौरान कई और खुलासे भी किए। सीमा ने बताया कि पाकिस्तान में वो कसे डर के माहौल में रहती थी और अब भारत में आजादी है।

सीमा ने खोले राज

सीमा ने बताया की भारत में आने के बाद जीवन में बहुत बदलाव हुआ है। उसने कहा कि पहले कहीं फोटो अपलोड करते हुए भी डर लगता था। सीमा ने कहा कि उसने फेसबुक आईडी भी दूसरे नाम से बनाई थी ताकि किसी को पता ना चले। सीमा ने बताया कि उसे डांस करना बहुत पसंद है. सीमा ने कहा कि मुझे यकीन नहीं होता कि मैं वही सीमा हूं जो एक समय घर में बंद हुआ करती थी और आज आजाद हूं। सीमा ने कहा कि मैं यहां भी घर में रहती हूं लेकिन आजाद हूं।

बनने वाली हैं मां?

इनखबर के साथ इंटरव्यू में सीमा हैदर से पूछा गया कि वह कब नन्हें मेहमान के आने की खबर देंगी। इस पर जवाब दिया कि सीमा हैदर ने कहा कि बस खुशियां आने ही वाली हैं। सीमा ने सचिन और परिवारवालों के सामने प्रेगनेंसी की खबरों को कन्फर्म किया है। इस दौरान कैमरे के सामने सचिन के पिता ने सीमा हैदर का हाथ देखते हुए यह भी दावा किया है कि एक लड़का होगा।