Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अपना बच्चे संभालो… पाकिस्तान में बैठे पति गुलाम को सीमा ने भेजा मैसेज

अपना बच्चे संभालो… पाकिस्तान में बैठे पति गुलाम को सीमा ने भेजा मैसेज

नई दिल्ली: पब्जी वाले प्यार के लिए पाकिस्तान से भागकर भारत आने वाली सीमा हैदर को लेकर आए दिन बड़े खुलासे हो रहे हैं. इसी बीच सीमा हैदर ने अपने पहले पति यानी गुलाम हैदर के नाम एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में वह गुलाम हैदर को जवाब देते नज़र आ रही हैं. […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: July 18, 2023 08:56:07 IST

नई दिल्ली: पब्जी वाले प्यार के लिए पाकिस्तान से भागकर भारत आने वाली सीमा हैदर को लेकर आए दिन बड़े खुलासे हो रहे हैं. इसी बीच सीमा हैदर ने अपने पहले पति यानी गुलाम हैदर के नाम एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में वह गुलाम हैदर को जवाब देते नज़र आ रही हैं.

 

इंटरव्यू के बाद सीमा का ऑडियो वायरल

दरअसल हाल ही में गुलाम हैदर ने पाकिस्तानी यूट्यूबर मोहसीन को अपना इंटरव्यू दिया था और अपील की थी कि सीमा उसके पास लौट आएं. गुलाम ने इंटरव्यू के दौरान ये भी कहा था कि वह सीमा से अब तक प्यार करता है और अपनी शादी को दोबारा नए सिरे से शुरू करना चाहता है. अब सीमा हैदर का एक कथित ऑडियो वायरल हो रहा है.

इस ऑडियो में सीमा कहती हैं, , ”गुलाम हमें तंग मत करो. हमें जीने दो. बिना वजह हमें फंसवाओ मत. तुम जहां भी हो खुश रहो और हम जहां हैं हमें वहां खुश रहने दो. तुम अपनी पहली पत्नी के बच्चे संभालो.” बता दें, गुलाम हैदर ने बीते रविवार को यूट्यूबर मोहसिन को अपना इंटरव्यू दिया था. इसमें गुलाम ने सीमा से संबंधित काफी बातें सामने रखी हैं. साथ ही गुलाम ने भारत और पाकिस्तान सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

 

गुलाम ने लगाई सरकार से गुहार

इतना ही नहीं इस इंटरव्यू के दौरान सीमा हैदर के पहले पति गुलाम ने अपने प्यार का इज़हार भी किया था. गुलाम ने सीमा से अपील की थी कि तुम प्लीज बच्चों को लेकर वापस आ जाओ. गुलाम ने सीमा से ये भी कहा था कि अगर वह पाकिस्तान नहीं आना चाहती तो वो और सीमा सऊदी चले जाएंगे और वहाँ हंसी ख़ुशी रहेंगे. उन्होंने इंटरव्यू के दौरान ही सीमा से अपने प्यार का भी इजहार किया था. कहा था कि सीमा तुम प्लीज बच्चों को लेकर वापस आ जाओ. अगर तुम्हें पाकिस्तान नहीं आना तो कोई बात नहीं. मैं तुम्हें और अपने बच्चों को सऊदी अरब ले जाऊंगा. वहां हम सभी हंसी खुशी रहेंगे.

 

सिंध की ही रहने वाली है सीमा

बता दें कि सीमा रिंद उर्फ सीमा हैदर का संबंध भी सिंध प्रांत के खैरपुर जिले से है. जब सीमा ने गुलाम हैदर जखरानी से शादी की थी, उस वक्त अदालत में उन्होंने यही पता दिया था. सीमा के पति गुलाम हैदर जैकबाबाद के नूरपुर के रहने वाले हैं.

यूपी ATS ने हिरासत में लिया

इससे पहले पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर को यूपी एटीएस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. इसके अलावा एटीएस ने सीमा हैदर के आईडी कार्ड को भी हाईकमीशन के पास भेज दिया हैं. आईबी से इनपुट मिलने के बाद यूपी एटीएस ने सीमा हैदर और सचिन मीणा को हिरासत में लिया हैं.