Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • St Stephen School Harold Carver Sexual Harassment #MeToo: सेंट स्टीफन्स स्कूल का संस्थापक हेरॉल्ड कार्वर पर पूर्व छात्र का आरोप, केबिन में बुलाकर गुप्तांग छूता था

St Stephen School Harold Carver Sexual Harassment #MeToo: सेंट स्टीफन्स स्कूल का संस्थापक हेरॉल्ड कार्वर पर पूर्व छात्र का आरोप, केबिन में बुलाकर गुप्तांग छूता था

St Stephen School Harold Carver Sexual Harassment #MeToo: चंडीगढ़ के मशहूर सेंट स्टीफन स्कूल के संस्थापक हेरॉल्ड कार्वर पर एक पूर्व छात्र ने फिर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. इस पूर्व छात्र का कहना है कि कार्वर अपने केबिन में बच्चों को बुलाकर उनके गुप्तांग छूता. हाल ही में दिल्ली में रहने वाले एक पूर्व छात्र ने भी हेराल्ड कार्वर पर यौन शोषण का आरोप लगया था.

Sexual Harassment #MeToo: Another alumnus speaks up against Chandigarh’s St Stephen School founder Harold Carver
inkhbar News
  • Last Updated: October 15, 2018 13:31:22 IST

चंडीगढ़.  St Stephen School Harold Carver Sexual Harassment #MeToo: देश भर में इन दिनों #MeToo मूवमेंट के जरिए प्रतिष्ठित लोगों के खिलाफ यौन उत्पीड़न के नए-नए खुलासे हो रहे हैं. चंडीगढ़ के मशहूर सेंट स्टीफन्स स्कूल के संस्थापक और निदेशक हेरॉल्ड कार्वर पर एक बार फिर पूर्व छात्र ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. पूर्व छात्र का कहना है कि स्कूल का संस्थापक और निदेशक हेरॉल्ड कार्वर यौन उत्पीड़न करने की तलाश में रहता है.

दिल्ली के रहने वाले 42 वर्षीय स्वतंत्र पत्रकार संजय ऑस्ता ने एक पोस्ट के जरिए हेरॉल्ड कार्वर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए. नवीन छेत्री के साथ वीडियो कॉल के जरिए उन्होंने उस घटना के बारे में बताया. नवीन छेत्री 1982 से लेकर 1988 तक सेंट स्टीफन स्कूल के छात्र रहे. नवीन छेत्री का कहना है कि वह इस 30 पुराने मामले को यौन उत्पीड़न के गवाही के रूप में कोर्ट लेकर जाएंगे. छेत्री भी यौन उत्पीड़न का शिकार रहे हैं.

https://youtu.be/OqrwSyo14BE

ये पूछे जाने पर कि वह इस मामले पर इतने दिन चुप क्यों रहे इस सवाल के जवाब में छेत्री ने कहा, ऑस्ता के ब्लॉग और मीडिया की खबरों से उन्हें बल मिला. उन्होंने कहा कि मैं उन बुरी यादों को स्मरण नहीं करना चाहता और इस मामले में काफी देर भी हो गई थी. नवीन छेत्री 12 साल पहले अमेरिका चले गए थे.

नवीन छेत्री ने आगे कहा कि एक दिन स्कूल की फुटबॉल टीम का लड़का आया जिसे प्रिंसिपल अपने रूम लेकर गया. उसके बाद में उस लड़के ने मुझे रूम के पास बुलाया और जो कुछ भी हुआ था उसके बारे में बताया. उस लड़के ने कहा कि प्रिसिपल ने उसके गुप्तांगो को छुआ. वहीं इस मामले पर सेंट स्टीफन स्कूल के संस्थापक और प्रिंसिपल हेरॉल्ड कार्वर ने नवीन छेत्री के आरोपों को बकवास करार दिया है. कार्वर का कहना है कि नवीन यही स्टेटमेंट कोर्ट के सामने दे चुके हैं लेकिन उसे माना नहीं गया.

Gujarat CM Vijay Rupani Shown black flags in Lucknow: यूपी बिहार के लोगों को भगाने पर लखनऊ में गुजरात सीएम विजय रूपाणी का विरोध, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे

1 Crore Prize to Behead Congress MLA Alpesh Thakor: महारानी पद्मावती यूथ ब्रिगेड का ऐलान- कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर का सिर काटने वाले को मिलेंगे एक करोड़ रुपये, पोस्टर चस्पा

https://youtu.be/AXIIPXmly-c

Tags