Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM Modi Birthday: शाहरुख खान ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- आप एक दिन कि छुट्टी लेकर…

PM Modi Birthday: शाहरुख खान ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- आप एक दिन कि छुट्टी लेकर…

PM Modi Birthday: नई दिल्ली। बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान ने पीएम मोदी के 73वें जन्मदिवस पर उन्हें बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि प्रधानमंत्री जी आपका देश और देश को लोगों के कल्याण के लिए समर्पण सराहनीय है। छुट्टी लेकर जन्मदिन का आनंद लें किंग खान ने आगे लिखा है कि […]

Shahrukh Khan-PM Modi
inkhbar News
  • Last Updated: September 17, 2022 14:47:13 IST

PM Modi Birthday:

नई दिल्ली। बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान ने पीएम मोदी के 73वें जन्मदिवस पर उन्हें बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि प्रधानमंत्री जी आपका देश और देश को लोगों के कल्याण के लिए समर्पण सराहनीय है।

छुट्टी लेकर जन्मदिन का आनंद लें

किंग खान ने आगे लिखा है कि प्रधानमंत्री जी आपके पास अपने सभी लक्ष्यों को प्राप्त करने की शक्ति हो, अच्छा स्वास्थ्य हो, इसके लिए शुभकामनाएं। आप एक दिन की छुट्टी लेकर अपने जन्मदिन का आनंद जरूर लें।

अक्षय कुमार ने भी दी बधाई

पीएम मोदी के जन्मदिवस पर बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानि अक्षय कुमार ने भी उनको बधाई दी है। अक्षय ने ट्वीट कर लिखा है कि प्रधानमंत्री जी आपकी दृष्टि, आपकी गर्मजोशी, और काम करने की आपकी क्षमता मुझे बहुत प्रेरणा देती है। आपको अच्छे स्वास्थ्य की कामना के साथ जन्मदिन की शुभकामनाएं।

कंगना ने खास अंदाज में दी बधाई

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने खास अंदाज में पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा है कि हैप्पी बर्थडे माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी। कंगना ने लिखा है कि बचपन में रेलवे प्लेटफॉर्म पर चाय बेचने से लेकर इस ग्रह पर सबसे शक्तिशाली व्यक्ति बनने तक, आपकी यात्रा अविश्वसनीय है।

आपको पाकर धन्य हो गए

कंगना ने आगे लिखा है कि पीएम मोदी जी हम आपके लंबे जीवन की कामना करते हैं। आप भगवान राम-कृष्ण और गांधी की तरह अमर हैं। आपकी विरासत को अब कोई भी मिटा नहीं सकता है। इसलिए मैं आपको भगवान का अवतार कहती हूं। हम भारतवासी आपको नेता के रूप में पाकर धन्य हो गए।

राष्ट्रपति मुर्मू ने दी बधाई

पीएम मोदी के जन्मदिन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि प्रधानमंत्री मोदी जी, आपको जन्मदिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि आपके द्वारा अतुलनीय परिश्रम और कर्तव्यनिष्ठा के साथ किया जा रहा राष्ट्रनिर्माण का अभियान आगे बढ़ता रहे। मेरी शुभेच्छा है कि भगवान आपको स्वस्थ और दीर्घायु बनाए।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना