Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • शैलजा द्विवेदी हत्याकांडः मर्डर के बाद इस तरह बीते थे कातिल मेजर निखिल हांडा के 24 घंटे

शैलजा द्विवेदी हत्याकांडः मर्डर के बाद इस तरह बीते थे कातिल मेजर निखिल हांडा के 24 घंटे

Shailja Dwivedi Murder Update: शैलजा द्विवेदी हत्याकांड को दिल्ली पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है. शैलजा की हत्या के आरोप में पुलिस ने मेजर निखिल हांडा को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि मेजर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. वारदात को अंजाम देने के बाद इस तरह बीते मेजर निखिल हांडा के अगले 24 घंटे.

Shailja Dwivedi murder case accused Major Nikhil Handa first night after arrest in Lock Up Jail
inkhbar News
  • Last Updated: June 25, 2018 19:23:38 IST

नई दिल्लीः पुलिस ने मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा द्विवेदी की हत्या के आरोप में मेजर निखिल हांडा को गिरफ्तार किया है. सोमवार को मेजर हांडा को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. शैलजा की हत्या के बाद मेजर निखिल हांडा ने क्या किया. वारदात को अंजाम देने का असल मकसद और अन्य सबूतों को लेकर अब दिल्ली पुलिस उससे पूछताछ करेगी. अब आपको बताते हैं कि शैलजा की हत्या के बाद मेजर हांडा ने अगले 24 घंटे में क्या
किया था.

– शैलजा की हत्या करने के बाद मेजर निखिल सबसे पहले आर्मी बेस हॉस्पिटल जाता है, जहां उसका बेटा भर्ती है. हॉस्पिटल से वह साकेत स्थित अपने घर जाता है. घर पर मेजर निखिल नहाता है और कपड़े बदल लेता है. घर से दोबारा वह कैंटोनमेंट इलाके में स्थित आर्मी बेस हॉस्पिटल लौटता है.

– मेजर निखिल घटना के बाद की स्थितियों का जायजा लेने के लिए वापस हॉस्पिटल लौटता है. हॉस्पिटल में वह अपनी पत्नी से भी मिलता है. हॉस्पिटल में शैलजा के पति मेजर अमित द्विवेदी उसे देख लेते हैं. लेकिन वह मेजर अमित से छिपकर निकल जाता है.

– इस बीच मेजर निखिल को जानकारी मिलती है कि पुलिस साकेत स्थित उसके घर पहुंच गई है. यह जानने के बाद मेजर निखिल अपने चाचा के घर चला जाता है. चाचा से मदद करने के लिए कहता है और उनसे कुछ पैसे भी लेता है.

– मेजर निखिल अपने चाचा के यहां से अपने छोटे भाई के साथ गाड़ी में निकलता है लेकिन छोटे भाई को वह बीच में ही कहीं ड्रॉप कर देता है. इस बीच पुलिस को मेजर निखिल की कार की लोकेशन ईस्ट दिल्ली में पता चलती है. लेकिन इसके बाद वह फिर से पुलिस की आंखों से ओझल हो जाता है.

– पुलिस को भी शक होता है कि मेजर निखिल दिल्ली से बाहर भागने की कोशिश कर सकता है. पुलिस ने बताया कि पुलिस की एक टीम आगरा जाने के लिए तैयार बैठी थी. पुलिस को संदेह था कि अगर वह दिल्ली से बाहर जाता है तो निश्चित तौर पर ऐसी जगह जाएगा, जहां वह पहले जा चुका हो.

– इसी बीच दिल्ली पुलिस उसे गिरफ्तार कर लेती है. पुलिस निखिल को लेकर उसके साकेत स्थित घर भी गई और वहां से निखिल के वह कपड़े भी बरामद कर लिए, जो उसने हत्या के वक्त पहने थे. पुलिस पूछताछ में निखिल ने बताया कि उसने शनिवार की सुबह ही तय कर लिया था कि वह शैलजा की हत्या कर देगा. इसके लिए उसने उसी दिन दो स्विस नाइफ भी खरीदे. पुलिस ने उसके पास से दोनों चाकू बरामद कर लिए हैं.

बता दें कि शनिवार दोपहर मेजर निखिल ने शैलजा द्विवेदी की गला रेतकर हत्या कर दी थी. निखिल और शैलजा दोस्त थे. दोस्ती के रिश्ते के सहारे दोनों काफी करीब आ गए थे. पहले से शादीशुदा मेजर निखिल शैलजा से शादी करना चाहता था लेकिन शैलजा भी शादीशुदा थी और अपनी मैरिड लाइफ को खराब नहीं करना चाहती थी. लिहाजा उसने निखिल से दूरी बनाना शुरू कर दिया था. शनिवार को एक बार फिर निखिल ने शैलजा के सामने शादी का प्रस्ताव रखा और उसके इनकार करते ही शैलजा की हत्या कर दी. गौरतलब है कि शैलजा 2017 में मिसेज इंडिया अर्थ ब्यूटी कॉन्टेस्ट में फाइनल में भी पहुंच गई थी. वह सोशल एक्टिविटीज़ में काफी एक्टिव रहती थी.

Shailja Dwivedi murder update: शैलजा ने एक्सट्रा मैरिटल अफेयर्स के लिए मना किया तो मेजर हांडा ने उतारा मौत के घाट

https://youtu.be/Nncn8MpAGYg

Tags