Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Shashi Tharoor: संसद की सीढ़ियों पर लड़खड़ाए शशि थरूर, पैर में आई मोच

Shashi Tharoor: संसद की सीढ़ियों पर लड़खड़ाए शशि थरूर, पैर में आई मोच

नई दिल्ली। केरल के तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सांसद शशि थरूर संसद भवन की सीढ़ियों पर लड़खड़कर गिर गए। थरूर ने ट्वीट कर बताया है कि उन्होंने अपने आधिकारिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया और अभी उनका इलाज चल रहा है। कांग्रेस सांसद ने ये भी कहा है कि संसद में उतरते वक्त उनका पैर फिसल […]

(शशि थरूर)
inkhbar News
  • Last Updated: December 16, 2022 14:54:50 IST

नई दिल्ली। केरल के तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सांसद शशि थरूर संसद भवन की सीढ़ियों पर लड़खड़कर गिर गए। थरूर ने ट्वीट कर बताया है कि उन्होंने अपने आधिकारिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया और अभी उनका इलाज चल रहा है। कांग्रेस सांसद ने ये भी कहा है कि संसद में उतरते वक्त उनका पैर फिसल गया, गिरने के दौरान उनके पैर में मोच आ गई।

दर्द बढ़ा तो अस्पताल जाना पड़ा

थरूर ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि सीढ़ियों से गिरने के कुछ घंटों तक उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा, लेकिन जब दर्द बढ़ गया तो उन्हें अस्पताल जाना पड़ा। कांग्रेस सांसद ने आगे लिखा है कि मैं आज संसद नहीं आ सकता। इसके साथ ही उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र में पूर्व में निर्धारित सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है।

तवांग पर केंद्र सरकार को घेरा

बता दें कि इससे पहले शशि थरूर ने तवांग में हुई झड़प पर कहा था कि इस बात में कोई शक नहीं है कि तवांग पर चीन की नजरें हैं और हमें बहुत सावधान रहने की जरूरत है। इस विषय पर हर पार्टी, हर व्यक्ति हमारी सेना के साथ है। कल जो भी हुआ वो हमारी तरफ से एक संदेश है कि हम हमारे प्रादेशिक अखंडता और संप्रभुता के लिए हमारे बीच एकता है।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव