Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Sheikh Hasina: शेख हसीना से मिले अजित डोभाल, विदेश मंत्री ने दी बांग्लादेश के हर अपडेट

Sheikh Hasina: शेख हसीना से मिले अजित डोभाल, विदेश मंत्री ने दी बांग्लादेश के हर अपडेट

नई दिल्ली: बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शन के बीच बिगड़ते हालात को देखते हुए पीएम पद से इस्तीफा देने के बाद शेख हसीना भारत पहुंची हैं.

Sheikh Hasina
inkhbar News
  • Last Updated: August 5, 2024 20:06:35 IST

नई दिल्ली: बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शन के बीच बिगड़ते हालात को देखते हुए पीएम पद से इस्तीफा देने के बाद शेख हसीना भारत पहुंची हैं. उनका विमान गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर लैंड किया है. इस बीच शेख हसीना से एनएसए अजीत डोभाल ने मुलाकात की है. वहीं बांग्लादेश की बिगड़ते हालात पर भारत की भी निगाहें हैं. भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर बीएसएफ ने हाई अलर्ट घोषित किया है. वहीं बीएसएफ के डीजी खुद बॉर्डर एरिया पर पहुंच चुके हैं. उधर बांग्लादेश के बिगड़ते हालात को देखते हुए विदेश मंत्री एस. जयशंकर, पीएम मोदी से मिलने पहुंचे हैं. उन्होंने बांग्लादेश के हर अपडेट की जानकारी दी है.

हसीना से मिले एनएसए डोभाल

पीएम पद से इस्तीफे के बाद भारत पहुंचीं शेख हसीना से मिलने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पहुंचे, हसीना का विमान गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर लैंड हुआ है. माना जा रहा कि हसीना से करीब आधे घंटे तक एनएसए डोभाल की मुलाकात हुई है. मुलाकात के बाद अजीत डोभाल की गाड़ी हिंडन एयरबेस के अंदर से निकली. वेस्टर्न एयर कमांड के एयर मार्शल पंकज मोहन सिन्हा भी एयरबेस के अंदर से बाहर निकले.

पीएम से मिले विदेश मंत्री

बांग्लादेश की स्थिति पर अपडेट लेकर विदेश मंत्री एस. जयशंकर, पीएम मोदी से मिलने पहुंचे हैं. सूत्रों के मुताबिक उन्होंने पीएम को बांग्लादेश के हालात पर जानकारी दी है, जिस तरह से शेख हसीना का विमान भारतीय सरजमीं पर लैंड किया और बांग्लादेश में जैसे हालात हैं, माना जा रहा कि उस पर भी पीएम मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर के बीच चर्चा हुई.

भरी संसद में मोदी के मंत्री ने अखिलेश की सांसद को खूब सराहा.. Video