Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ShivaKumara Swamiji Death: सिद्धगंगा मठ के मंहत शिवकुमार स्वामी का निधन, मंगलवार को अंतिम संस्कार, कर्नाटक में तीन दिनों का राजकीय शोक

ShivaKumara Swamiji Death: सिद्धगंगा मठ के मंहत शिवकुमार स्वामी का निधन, मंगलवार को अंतिम संस्कार, कर्नाटक में तीन दिनों का राजकीय शोक

ShivaKumara Swamiji Death: कर्नाटक के प्रसिद्ध सिद्धगंगा मठ के मंहत शिवकुमार स्वामी जी का 111 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. कर्नाटक समेत पूरे देश में शोक का माहौल है. रविवार को तबियत बिगड़ने पर स्वामी जी को वेंटिलेटर पर रखा गया था, जहां सोमवार दोपहर को उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के कई बड़े नेता स्वामी जी को अपना गुरु मानते हैं.

Shivakumara Swamiji Death: Tumkur Siddaganga Math seer Shivakumara Swamiji 111 yrs old Passing away
inkhbar News
  • Last Updated: January 21, 2019 15:52:10 IST

बेंगेलुरु. कर्नाटक में लिंगायत समूह सिद्धगंगा मठ के मंहत शिवकुमार स्वामी जी का 111 साल की उम्र में निधन हो गया है. पिछले काफी समय से स्वामी जी बीमार थे, अधिक तबियत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल के वेंटिलेटर पर रखा गया था. सोमवार दोपहर स्वामी जी इस दुनिया को अलविदा कह गए. उनके निधन के बाद पूरे राज्य में शोक का माहौल है. मंगलवार 22 जनवरी को स्वामी जी का अंतिम संस्कार किया जाएगा. मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने सूबे में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए डिप्टी सीएम जी परमेश्वर, गृहमंत्री एमबी पाटिल और जिला प्रशासन के साथ बैठक की है.

गौरतलब है कि पिछले दो महीनों से स्वामी जी की तबियत में उतार-चढ़ाव हो रहा था. रविवार रात तबियत बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया. इस बीच स्वामी जी के शरीर में प्रोटीन का स्तर और ब्लड प्रेशर बहुत ज्यादा कम हो गया था. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई बड़े नेता स्वामी जी को अपना गुरु मानते हैं. कर्नाटक बीजेपी के चीफ बीएस येदियुरप्प, केंद्रीयमंत्री डीवी सदानंद गौड़ा और भाजपा सांसद शोभा करंदलाजे अपने तय कार्यक्रमों को स्थागित कर मठ में पहुंच रहे हैं.

स्वामी जी के निधन की खबर सुनकर भारी तादाद में उनके फैन्स श्रद्धांजलि देने मठ पहुंच रहे. वहीं सोशल मीडिया पर भी स्वामी जी के भक्त दुख व्यक्त कर रहे हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई बड़े नेताओं ने ट्वीट कर स्वामी जी के निधन पर शोक जताया है.

Karnataka Congress MLA Hospitalised: कर्नाटक के सियासी नाटक के बीच कांग्रेस विधायकों में मारपीट, MLA आनंदा सिंह अस्पताल में भर्ती

Karnataka Political Crisis: कर्नाटक में नाराज विधायकों को मंत्री पद देकर मनाएगी कांग्रेस, 18 जनवरी को बुलाई बैठक

Tags