Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Shivsena Maharashtra Assembly Leaders: शिवसेना ने एकनाथ शिंदे को चुना महाराष्ट्र विधानसभा में विधायक दल का नेता, महाराष्ट्र राज्यपाल से मिलेंगे आदित्य ठाकरे समेत अन्य नेता

Shivsena Maharashtra Assembly Leaders: शिवसेना ने एकनाथ शिंदे को चुना महाराष्ट्र विधानसभा में विधायक दल का नेता, महाराष्ट्र राज्यपाल से मिलेंगे आदित्य ठाकरे समेत अन्य नेता

Shivsena Maharashtra Assembly Leaders, Shivsena ne Maharashtra Vidhansabhs Vidhayak Dal ka Neta Chuna: शिवसेना ने एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र विधानसभा में विधायक दल का नेता चुना है. हालांकि पहले संभावना जताई गई थी कि आदित्य ठाकरे को ये पद दिया जा सकता है. एकनाथ शिंदे के नाम का प्रस्ताव शिवसेना भवन में आज आयोजित पार्टी की बैठक में शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने रखा. शिवसेना पहले ही आदित्य ठाकरे के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के पद की मांग कर रही है. आज आदित्य ठाकरे समेत अन्य नेता महाराष्ट्र राज्यपाल से मिलेंगे. आदित्य ठाकरे, एकनाथ शिंदे, दिवाकर रावते और सुभाष देसाई महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलेंगे.

Shivsena Maharashtra Assembly Leaders
inkhbar News
  • Last Updated: October 31, 2019 14:32:42 IST

मुंबई. शिवसेना ने गुरुवार को सर्वसम्मति से वरिष्ठ सदस्य एकनाथ शिंदे को पार्टी के विधायक नेता के रूप में चुना. उनका नाम शिवसेना भवन में मध्य मुंबई के शिवसेना भवन में आज आयोजित पार्टी की बैठक में शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे द्वारा प्रस्तावित किया गया था. आज मुंबई में शिवसेना भवन में शिवसेना नेताओं की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने की. इसी बैठक में आदित्य ठाकरे ने विधायक नेता के लिए एकनाथ शिंदे का नाम प्रस्तावित किया. इसके बाद सभी की सहमति से एकनाथ शिंदे को शिवसेना के विधायक दल का नेता चुना गया है.

बता दें कि मुंबई में आदित्य ठाकरे, एकनाथ शिंदे, दिवाकर रावते और सुभाष देसाई सहित शिवसेना के नेता आज महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने के लिए जाएंगे. ये मुलाकात दोपहर 3.30 बजे होगी. शिवसेना सूत्रों ने कहा कि पार्टी प्रमुख और आदित्य के पिता उद्धव ठाकरे अपने बेटे को शिवसेना के विधायक इकाई के प्रमुख के रूप में नियुक्त करने के इच्छुक नहीं थे. कहा जा रहा है कि आदित्य ठाकरे और उनके पिता उद्धव ने सहमति जताई कि 29 वर्षीय आदित्य ठाकरे को अभी के लिए भाजपा-शिवसेना गठबंधन सरकार से बाहर रहना चाहिए. आदित्य ठाकरे ने अपनी पार्टी के नेताओं से कहा था कि वह अभी सरकार का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं. शिवसेना के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि उनके पिता उद्धव सहमत थे.

अभी विधानसभा जीत के बाद भाजपा के 27 मंत्री हैं, सेना के 13 और छोटे सहयोगियों के एक और तीन हैं. दो गठबंधन सहयोगियों के बीच चर्चा में चल रहे शक्ति-साझाकरण फार्मूले के तहत, भाजपा शिवसेना को उन 2-3 स्लॉटों की तुलना में मंत्रियों की परिषद में 2-3 और बर्थ की पेशकश कर रही है. यदि सेना उपमुख्यमंत्री पद नहीं चाहती है, तो वह एक और कैबिनेट बर्थ पा सकती है. लेकिन शिवसेना कुछ और पोस्ट चाहती है. इस बीच, शिवसेना नेता सुनील प्रभु को मुख्य सचेतक के रूप में चुना गया है. एक दिन पहले, भाजपा ने देवेंद्र फडणवीस को अपना विधायक नेता चुना था.

Also read, ये भी पढ़ें: Maharashtra BJP Shiv Sena Govt Formation Crisis: महाराष्ट्र में सरकार बनाने पर फंसा पेच, सीएम पद को लेकर शिवसेना-बीजेपी में कलह जारी

Maharashtra BJP Shiv Sena Govt Conflict: महाराष्ट्र में भाजपा के साथ 50-50 फॉर्मुले पर अड़े उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे को सीएम बनाना चाहती है शिवसेना, इतिहास गवाह है- पुत्र मोह सियासत का रुख मोड़ देता है

Maharashtra BJP Shiv Sena Govt Conflict: महाराष्ट्र में 50-50 फॉर्मूले पर अड़ी शिवसेना, संजय राउत बोले- अमित शाह से हो चुकी है बात, देवेंद्र फडणवीस ने कहा मैं ही बनूंगा 5 साल मुख्यमंत्री

Shivsena BJP Leaders Met Maharashtra Governor: महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर खींचतान तेज, भाजपा के देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना के दिवाकर रावते ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से अलग-अलग की मुलाकात

Tags