Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मंदसौर में दिल दहलाने वाला हादसा, तेज रफ्तार वैन कुएं में गिरी, 10 की मौत… 4 गंभीर घायल

मंदसौर में दिल दहलाने वाला हादसा, तेज रफ्तार वैन कुएं में गिरी, 10 की मौत… 4 गंभीर घायल

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में रविवार 27 अप्रैल 2025 को एक भीषण सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया. इस दुखद घटना में एक तेज रफ्तार ईको वैन अनियंत्रित होकर पहले एक बाइक से टकराई और फिर सड़क किनारे बने कुएं में जा गिरी. हादसे में 10 लोगों की जान चली गई. जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के काचरिया चौपाटी के पास दोपहर करीब 1:15 बजे हुआ.

madhya pradesh accident
inkhbar News
  • Last Updated: April 27, 2025 21:18:59 IST

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में रविवार 27 अप्रैल 2025 को एक भीषण सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया. इस दुखद घटना में एक तेज रफ्तार ईको वैन अनियंत्रित होकर पहले एक बाइक से टकराई और फिर सड़क किनारे बने कुएं में जा गिरी. हादसे में 10 लोगों की जान चली गई. जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के काचरिया चौपाटी के पास दोपहर करीब 1:15 बजे हुआ.

हादसे का भयावह मंजर

जानकारी के अनुसार ईको वैन में कुल 14 लोग सवार थे. जो तेज गति से चल रही थी. वैन ने पहले एक बाइक सवार को टक्कर मारी, जिसके बाद वह अनियंत्रित होकर पास के कुएं में गिर गई. हादसे के बाद चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कुएं से सभी 14 लोगों को बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में डॉक्टरों ने 10 लोगों को मृत घोषित कर दिया. जबकि 4 घायलों का इलाज जारी है.

रेस्क्यू में आईं चुनौतियां

बताया जा रहा है कि वैन को गैस से चलाया जा रहा था और कुएं में गिरने के बाद उसमें गैस रिसाव शुरू हो गया. इससे रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी दिक्कतें आईं. एक SDRF जवान ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ कुएं में उतरा लेकिन घबराहट के कारण उसे वापस लौटना पड़ा. बाद में वैन को कुएं से बाहर निकाला गया. घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया.

यह भी पढे़ं- भारत और पाकिस्तान में टकराव… किसकी सेना ज़्यादा ताकतवर? अगर युद्ध हुआ तो कौन जीतेगा?