नई दिल्ली। श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला का आज पॉलीग्राफ टेस्ट होगा। दिल्ली पुलिस उसे लेकर फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी कार्यालय पहुंच चुकी है। इससे पहले उसे पुलिस महरौली थाने भी ले गई थी। बता दें कि पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद आफताब का नार्को टेस्ट किया जाएगा।
दिल्ली: श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला को पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) के कार्यालय लाया गया। https://t.co/SwZGYxUmnv pic.twitter.com/9zkCbehiq5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 24, 2022
सनसनीखेज श्रद्धा हत्याकांड में लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। हालांकि अभी भी ये केस एक पहेली बना हुआ है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी आफताब लगातार जांच को गुमराह कर रहा है। यही वजह है कि पुलिस ने साकेत कोर्ट से आफताब का नार्को टेस्ट कराने की मांग की थी। अदालत से अनुमति मिलने के बाद अब जल्द ही पुलिस आफताब का नार्को टेस्ट कराएगी, जिससे इस दिल दहला देने वाले हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाया जा सके।
नार्को टेस्ट किसी आरोपी से सही बात उगलवाने के लिए किया जाता है। इस प्रक्रिया में सबसे पहले शख्स को नशे की दवाएं दी जाती हैं। जिनमें सोडियम पेंटोथल, स्कोपोलामाइन और सोडियम अमाइटल शामिल हैं। जब दवा आरोपी के शरीर के अंदर जाती है तो वह एनेस्थीसिया के कई स्टेज से गुजरता है। मतलब वह एक तरीके से संवेदना शून्य हो जाता है। आरोपी ना तो बेहोश होता है और ना ही पूरी तरह से होश में होता है। उस समय उसकी कल्पना शक्ति बेहद कम हो जाती है और वह सिर्फ सच बोलता है। यही कारण है कि पुलिस सच का पता लगाने के लिए नार्को टेस्ट कराती है।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव