Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Shraddha Murder case : जेल में आफताब ने मांगी किताब, पढ़ना चाहता है अंग्रज़ी नॉवेल

Shraddha Murder case : जेल में आफताब ने मांगी किताब, पढ़ना चाहता है अंग्रज़ी नॉवेल

नई दिल्ली : श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब इस समय पुलिस कस्टडी में है. जहां इस दौरान खबर है कि आफताब ने जेल प्रशासन से किताब की मांग की है. जेल में कथित हत्यारे आफताब ने अंग्रेजी नॉवेल पढ़ने की इच्छा जताई है. ख़बरों की मानें तो आरोपी आफताब ने प्रशासन से इंग्लिश नावेल […]

Shraddha Murder case
inkhbar News
  • Last Updated: December 3, 2022 18:10:06 IST

नई दिल्ली : श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब इस समय पुलिस कस्टडी में है. जहां इस दौरान खबर है कि आफताब ने जेल प्रशासन से किताब की मांग की है. जेल में कथित हत्यारे आफताब ने अंग्रेजी नॉवेल पढ़ने की इच्छा जताई है. ख़बरों की मानें तो आरोपी आफताब ने प्रशासन से इंग्लिश नावेल या लिटरेचर पढ़ने की मांग की है.

किताबे मुहैया करवाएगा प्रशासन

बताया जा रहा है कि अब आफताब को केवल ऐसी ही किताबें मुहैया करवाई जाएँगी जिनमें क्राइम बेस्ड कोई सामग्री ना दी गई हो. ऐसे में आरोपी आफताब खुद को और किसी और को नुकसान नहीं पहुंचाएगा. गौरतलब है कि नार्को टेस्ट में आफताब अपना गुनाह कबूल कर चुका है. पुलिस की मानें तो आफताब के खिलाफ सभी सुराग तो मिल गए हैं लेकिन पुलिस और प्रशासन अभी उतना ही जानता है जितना आफताब ने बताया है.

डेट कर रहा था आफताब

श्रद्धा मर्डर केस को लेकर पुलिस बेहद सक्रीय है. जहां हर रोज़ इस केस की नई परत खुल रही है. अब दिल्ली पुलिस के हाथों श्रद्धा के आरोपी आफताब के खिलाफ अहम सबूत हाथ लगा है. जहां दिल्ली पुलिस ने अब उस लड़की की पहचान कर ली है जिसे आफताब श्रद्धा के मर्डर के बाद अपने महरौली वाले फ्लैट पर लाया था. ख़बरों की मानें तो दिल्ली पुलिस ने लड़की की पहचान कर पूछताछ कर ली है.

साइकॉलोजिस्ट है लड़की

श्रद्धा के मर्डर के बाद आफताब डेटिंग एप बम्बल के जरिए एक लड़की से मिला था. मोबाइल एप के जरिए संपर्क में आई लड़की को आफताब ने मिलने के लिए अपने महरौली फ़्लैट पर भी बुलाया था. लड़की जिस समय फ़्लैट पर आई थी उस समय आफताब श्रद्धा के शव के टुकड़े कर फ्रिज में रख चुका था. पुलिस ने लड़की की पहचान कर ली है जो पेशे से साइकॉलोजिस्ट बताई जा रही है.

दूसरी ओर सोमवार को रोहिणी के अंबेडकर अस्पताल में आफताब का नार्को टेस्ट करवाया जा सकता है. आज यानी शनिवार (26 नवंबर) को आफताब की पुलिस हिरासत ख़त्म हो रही है. ऐसे में पुलिस उसे कोर्ट में पेश करेगी और अदालत में आफताब की कस्टडी बढ़ाने की मांग की जाएगी. बता दें, नार्को टेस्ट के लिए आफताब का मेडिकल टेस्ट भी हुआ था जिसमें वह फिट पाया गया है. ऐसे में जल्द ही उसका नार्को टेस्ट भी करवाया जाएगा.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव