Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • श्रद्धा हत्याकांड: साकेत कोर्ट ने आरोपी आफताब की पुलिस रिमांड 4 दिन बढ़ाई

श्रद्धा हत्याकांड: साकेत कोर्ट ने आरोपी आफताब की पुलिस रिमांड 4 दिन बढ़ाई

श्रद्धा हत्याकांड: नई दिल्ली। सनसनीखेज श्रद्धा हत्याकांड में आरोपी आफताब की पुलिस रिमांड बढ़ गई है। दिल्ली पुलिस ने उसे आज साकेत कोर्ट में पेश किया, जहां पर अदालत ने 4 दिन के लिए रिमांड बढ़ा दी। दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए 14 टीमों का गठन किया है। बता […]

(श्रद्धा हत्याकांड)
inkhbar News
  • Last Updated: November 22, 2022 10:38:54 IST

श्रद्धा हत्याकांड:

नई दिल्ली। सनसनीखेज श्रद्धा हत्याकांड में आरोपी आफताब की पुलिस रिमांड बढ़ गई है। दिल्ली पुलिस ने उसे आज साकेत कोर्ट में पेश किया, जहां पर अदालत ने 4 दिन के लिए रिमांड बढ़ा दी। दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए 14 टीमों का गठन किया है। बता दें कि 17 नवंबर को कोर्ट ने पांच दिन के अंदर आफताब का नार्को टेस्ट कराए जाने के लिए कहा था।

नार्को और पॉलीग्राफ दोनों टेस्ट होगा

इसके बाद 21 नवंबर को दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में एक प्रार्थना पत्र देते हुए आरोपी का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की भी मांग की थी। कोर्ट ने आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की भी इजाजत दे दी है। अब आफताब का नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट दोनों होगा।

पुलिस पूछताछ में हो रहे हैं नए खुलासे

बता दें कि देश को झकझोर देने वाले दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड में आरोपी आफताब हर रोज नए खुलासे कर रहा है। दिल्ली पुलिस से पूछताछ में आफताब ने बताया है कि वह श्रद्धा को 18 मई से पहले ही मारने वाला था लेकिन झगड़े के बाद बनी परिस्थिति की वजह से उसने प्लान को आगे बढ़ा दिया।

11 मई को ही मारने का ठान लिया था

आफताब ने पुलिस को बताया है कि उसने हत्या वाले दिन यानी 18 मई से सात दिन पहले ही श्रद्धा को मारने की ठान ली थी। श्रद्धा ने उसे किसी और लड़की से बात करते हुए देख लिया था, जिसे लेकर दोनों के बीच खूब झगड़ा हुआ। झगड़े के बाद श्रद्धा अचानक इमोशनल हो गई और रोने लगी, इसी वजह से आफताब ने हत्या का प्लान कैंसिल कर दिया था।

ऐसे आया जुर्म को छिपाने का आइडिया

पुलिस से पूछताछ में आफताब ने बताया कि वह वेब सीरीज और खासतौर पर क्राइम शोज को देखने का आदी था। इन्हीं शोज को देखकर उसने सीखा कि श्रद्धा को कैसे फैमिली और फ्रेंड्स की नजरों में जिंदा रखा जाए। श्रद्धा के बॉडी पार्ट्स को आरी से काटकर फ्रिज में सुरक्षित रखने का आइडिया भी आफताब ने क्राइम शोज देखकर सीखा था। खून को साफ करने का तरीका उसने गूगल के जरिए पता किया था।

बाथरूम में किए थे लाश के 35 टुकड़े

गौरतलब है कि आफताब और श्रद्धा लिव-इन में रहते थे। 18 मई 2022 को 28 वर्षीय आफताब ने 27 साल की श्रद्धा की हत्या कर दी थी। आफताब ने फ्लैट के बाथरूम में श्रद्धा की लाश के 35 टुकड़े किए थे। बॉडी से निकला खून सीवेज में बह जाए इसलिए वह शॉवर को चालू रखता था। बॉडी के टुकड़ो को रखने के लिए उसने 300 लीटर का फ्रिज खरीदा था। इसके बाद 18 दिनों तक रोज रात 2 बजे दिल्ली के जंगलों में वह लाश के टुकड़ों को फेंकने जाता था।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव