Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • एक्ट्रेस श्री रेड्डी ने सचिन तेंदुलकर पर लगाए गंभीर आरोप, मास्टर ब्लास्टर के फैंस बोले- सस्ता नशा कम करो

एक्ट्रेस श्री रेड्डी ने सचिन तेंदुलकर पर लगाए गंभीर आरोप, मास्टर ब्लास्टर के फैंस बोले- सस्ता नशा कम करो

साउथ की अभिनेत्री श्री रेड्डी अब सचिन तेंदुलकर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में सचिन तेंदुलकर को लेकर विवादित बयान दे डाला जिसके बाद मास्टर ब्लास्टर के फैंस ने उन्हें जमकर लताड़ा है.

SACHIN TENDULKAR AND SHREE REDDY
inkhbar News
  • Last Updated: September 13, 2018 12:43:25 IST

नई दिल्ली. दक्षिण भारतीय फिल्मों की एक्ट्रेस श्री रेड्डी एक बार फिर चर्चाओं में आ गई हैं. दरअसल इस बार उन्होंने मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर पर हमला किया है. उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए सचिन तेंदुलकर को लेकर अजीब सा बयान दे डाला है. उन्होंने पोस्ट में लिखा- ‘एक रोमांटिक शख्स जिसे सचिन तेंदुलकरन पुकारते हैं, जब हैदराबाद आया तो एक चार्मिंग लड़की ने उनके साथ रोमांस किया. हाई प्रोफाइल चामुंडेश्वर स्वामी ने इसमें मिडिल मैन की भूमिका निभाई. महान आदमी बढ़िया खेल सकता है…मेरा मतलब ठीक से रोमांस कर सकता है????’

बता दें कि पोस्ट में चार्मिंग गर्ल शब्द से तेलुगू फिल्म अभिनेत्री चार्मी कौर की ओर इशारा किया गया है. हालांकि इतने विवादित बयान पर अभी तक चार्मी कौर या फिर सचिन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. रेड्डी इससे पहले भी सितारों पर सैक्सुअली हैरेसमेंट का आरोप लगाकर सुर्खियों में आईं थीं. इस बात को लेकर अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए उन्होंने सबसे सामने अपने सारे कपड़े भी उतार दिए थे. जिससे सनसनी फैल गई थी. श्री रेड्डी की इस हरकत पर मास्टर ब्लास्टर के फैन रेड्डी को जमकर लताड़ रहे हैं. लोग बोले सचिन एक नाम नहीं एक भावना हैं. उनको हाथ भी मत लगाना. वहीं एक अन्य शख्स ने लिखा कि ये सस्ते इंटरनेट और सस्ते नशे का नतीजा है कि लोग ऐसी बातें लिखते हैं.

https://www.facebook.com/iamsrireddy/posts/2214135308833389?__xts__[0]=68.ARA42AZTPuQqH-OACnjN2u8y72CnSYPJbMC9DRhOgk1X2HQ6hR7yjykiEGDU1p7-7UG8NBg-jdmcYbLb-7iD0Y8TJnDfQMEHrAULCdrR5nKwijf3955byv_Q_jw4jgwyOF8Owy2PS9VJ5nOJxS5TOEO-3qPieOIXzgg9JSOpn-c94gOr3J6Glg&__tn__=-R

इसके बाद ऐसे सबसे सामने कपड़े उतारने को लेकर श्री रेड्डी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (किसी भी पब्लिक प्लेस पर अश्लील हरकत) की धारा 294 के अंतर्गत केस दर्ज किया गया था. 

शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू का पहला पोस्टर रिलीज, 10 अगस्त को सामने आएगा ट्रेलर

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा- बॉलीवुड और राजनीति दोनों में होता है कास्टिंग काउच

https://www.youtube.com/watch?v=uq_LzPWhhBM

Tags