Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Shri Ram Temple: प्राण-प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या जाएंगे पीएम मोदी, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने किया आमंत्रित

Shri Ram Temple: प्राण-प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या जाएंगे पीएम मोदी, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने किया आमंत्रित

लखनऊ: पीएम मोदी अयोध्‍या के भव्‍य श्रीराम मंदिर में 22 जनवरी को आयोजित रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह में शामिल होंगे. यह कार्यक्रम दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर होगा. 25 अक्टूबर को पीएम मोदी से राम जन्म भूमि निर्माण समिति के सदस्य मिले. यह मुलाकात शाम 5 बजकर 15 मिनट पर हुई. मुलाकात करने […]

pm narendra modi
inkhbar News
  • Last Updated: October 26, 2023 08:52:12 IST

लखनऊ: पीएम मोदी अयोध्‍या के भव्‍य श्रीराम मंदिर में 22 जनवरी को आयोजित रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह में शामिल होंगे. यह कार्यक्रम दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर होगा. 25 अक्टूबर को पीएम मोदी से राम जन्म भूमि निर्माण समिति के सदस्य मिले. यह मुलाकात शाम 5 बजकर 15 मिनट पर हुई. मुलाकात करने वालो में नृपेन्द्र मिश्रा, गोविद गिरी, चंपत राय समेत चार लोग शामिल रहे. इन्‍होंने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीएम मोदी से अनुरोध किया जिसे पीएम मोदी ने स्वीकार किया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने क्या कहा?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स पर कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि वह इस ऐतिहासिक अवसर के गवाह बनेंगे. वहीं पीएम मोदी ने ट्रस्ट के सदस्यों से मुलाकात की फोटो भी बुधवार शाम 7 बजकर 46 मिनट पर शेयर की है. आपको बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा के एक भव्य समारोह के दौरान भगवान राम की मूर्ति स्थापित की जाएगी. वहीं श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने भी बताया है कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर में 22 जनवरी 2024 को भगवान श्री रामलला सरकार के श्री विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री द्वारा की जाएगी।

22 जनवरी को स्‍थापना होगी भगवान राम की मूर्ति

श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने इस बारे में पुष्टि की है कि अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह में 22 जनवरी 2024 को भगवान राम की मूर्ति स्थापित की जाएगी. इससे पहले पीएम मोदी ने अयोध्या में 5 अगस्त 2020 को राम मंदिर की आधारशिला रखी थी. वहीं ट्रस्ट के सूत्रों ने कहा कि स्थापना समारोह के दौरान लगभग 10 हजार लोगों को मंदिर परिसर के अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी, जबकि देशभर के सभी प्रमुख मंदिरों में समारोह आयोजित किए जाएंगे।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन